भूमाफियाओं ने तालाब पर करवाया अवैध निर्माण एवं वायरिंग कटिंग
On
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी सब्जी मंडी उत्तरी एवं पूर्वी तालाब गटा संख्या 68 पर गांव के सत्यम् सिंघल पुत्र जवाहर लाल सिंघल ग्राम समाज एवं तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण कराके अतिक्रमण कर लिए हैं इसी तालाब के किनारे रामलीला मैदान एवं मंच लगता है और रामलीला का मेला लगने के साथ साथ हिन्दू त्यौहार मनाया जाता है
लेकिन इस पर अवैध निर्माण करवा लेने से हिंदू त्योहार और तालाब पर संकट मधुरा रहा है आखिर ऐसे ही अतिक्रमण होता रहेगा एक दिन ऐसा आएगा की ना ही त्यौहार मनाने की जगह रह जाएगी और पानी निकास की कोई व्यवस्था रह जाएगी बसखारी नगर वासियों ने इसकी शिकायत करके अतिक्रमण को हटवाने के लिए न्याय की गुहार लगाया है।

फिलहाल देखा जाए तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हिंदुत्व के अस्तित्व को बचाने का काम कर रहे हैं धर्मस्थलों को सुरक्षित भी कर रहे हैं लेकिन यहां नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में जिस तरीके का अतिक्रमण तालाब और रामलीला मंच पर की जा रही है यह संकट नहीं है तो क्या है फिलहाल भूमाफियाओं पर योगी का बुलडोजर भी चलता है
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को यह अतिक्रमण हटवाना किसी चुनौती से कम साबित नहीं हो रहा है फिलहाल देखना यह होगा यह अतिक्रमण हटाया जाता है या फिर भूमाफियाओं का दबदबा कायम रहेगा। गौरतलाप है कि रातो- रात बेरिंग कटिंग भी करवा लिया गया किसी अधिकारी को भनक भी नहीं लगी। आखिर जिस तरीके रातों-रात अवैध निर्माण एवं वायरिंग कटिंग करवाया गया। जाहिर हो रहा है भू माफिया ने पूरी प्लानिंग के साथ यह कार्य कराया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List