शार्ट सर्किट से लगी आग पांच घर खाक

शार्ट सर्किट से लगी आग पांच घर खाक

स्वतंत्र प्रभात 
कुशीनगर।
 पडरौना तहसील क्षेत्र के विकासखंड विशुनपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली के शिव मंदिर गांव में आज मगंलवार को करीब 1:30 बजे दिन में अचानक बिजली शार्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई, परिजन घर में बेकाबू होते आग को देखकर किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भागे लेकिन एक भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए यहां तक की घर में रखी गई बाइक ट्रैक्टर नकदी रुपया आदि सामान जलकर नष्ट हो गया।
 
आग की घटना को देखकर गांव के ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े लेकिन आग बेकाबू हो गया और गांव के उदयभान यादव बलधर यादव राजेंद्र यादव हीरालाल यादव पुत्र काशी और छागुर पुत्र राम प्रसाद यादव सहित पांच घर जलकर भस्म हो गया।
 
इस आग में उदयभान यादव का मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर रुपया जलकर नष्ट हो गया है घर के परिजनों में जाली संपत्ति को देख-देख कर हाहाकार मचा हुआ है , इस आपदा की घड़ी में ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर  उन्हें राशन पानी तिरपाल आदि का तत्काल सहयोग प्रदान किया और आगे साथ देने का हौसला अफजाई भी बढ़ाया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel