पंचायत भवन की दीवारें गिराकर हो रहा कब्जा

......ग्राम प्रधान ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र 

 पंचायत भवन की दीवारें गिराकर हो रहा कब्जा

 
स्वतंत्र प्रभात 
मलिहाबाद,लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के विकास खंड माल की ग्राम पंचायत करेंद में सरकारी भूमि पर बने पंचायत भवन की दीवारों को गिरकर दबंगों ने जबरजस्ती कब्जा कर उस जमीन पर निर्माण करा रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर की है।
 
ग्राम पंचायत करेंद के ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद पुत्र बाबूराम ने एसडीएम मलिहाबाद को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि लगभग 50 वर्ष पूर्व से ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर पंचायत भवन बना हुआ है।
 
 बीते शुक्रवार को करेंद निवासी राहुल मिश्रा,अतुल कुमार मिश्रा पुत्रगण प्रेम ने सरकारी भूमि पर जबरजस्ती कब्जा करने की नियत से पंचायत भवन की दीवारों को गिरा दिया है और निर्माण कार्य कर रहे हैं। अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दबंगों पर क्या कार्यवाही होगी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel