नेपाल के लकी थापा पहलवान ने पंजाब के कल्लू पहलवान को पटखनी देकर 31 हजार का ईनाम अपने नाम किया
रिपोर्ट_ प्रभात ओझा
जिगना। चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज गौरा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती-दंगल में नेपाल के लकी थापा पहलवान ने पंजाब के कल्लू पहलवान को पटखनी देकर 31 हजार का ईनाम अपने नाम किया। गाजीपुर की ज्योति ने लखनऊ की किरन को चित्त किया।
हरियाणा की सुमन और डीआईजी अखाड़ा कछवां की अनीता के बीच कुश्ती का निपटारा नहीं हो सका।
दिल्ली के मोंटी ने पंजाब के विक्की तथा काठमांडू नेपाल के लकी थापा ने पंजाब के मुन्ना टाइगर को हरा दिया। जम्मू के रवि और वाराणसी के गोपी पहलवान के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी।
आयोजन समिति के संरक्षक एवं प्रधान बेचन सिंह ने पहलवानों को पुरस्कृत किया।
आयोजन समिति के पदाधिकारी अशोक सिंह,मंगला पांडेय,इंद्रकुमार सिंह,माताप्रसाद सिंह,मनोज सिंह,प्रीतेश सिंह,सुशील सिंह,कल्पराज सिंह,रमेश उर्फ शिंपू सिंह,संदीप सिंह,साधू सिंह,बंटी सिंह आदि रहे।

Comment List