वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेंट जेवियर्स के प्रबंधन दयाशंकर तिवारी का निधन
शुभ चिंतको में शोक की लहर , सेन्ट जेवियर्स स्कूल परिसर में दिन भर लगा तांता
रिपोर्टर/चक्र सुदर्शन शुक्ल
सहजनवां। क्षेत्र के भीटीरावत चकिया निवासी समाजसेवी व सेन्ट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक दयाशंकर तिवारी (74 ) का मंगलवार शाम भीटी रावत उनके निजी हॉस्पिटल में हृदयगति रूकने से निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही उनके शुभचिन्तकों की सेन्ट जेवियर्स स्कूल परिसर में लोगो का तांता लग गया ।तथा शोक की लहर दौड़ पङी। वे कई शिक्षण संस्थाओं से जुड़े रहे। उनके पुत्र राकेश तिवारी ने बताया बुधवार को बनारस में उनका अन्तिम संस्कार किया जायेंगा।वह अपने पीछे चार पुत्र व तीन पुत्री का भरा पूरा परिवार छोङ गये।
विधायक प्रदीप शुक्ला,जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह,पूर्व विधायक शीतल पाण्डेय, देवनारायन उर्फ जीएम सिंह, घघसरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दूबे ,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह, वरिष्ट पत्रकार डॉ. मंगल शुक्ला, पंचायती राज के सलाहकार मदन मुरारी गुप्ता, प्रधानाचार्य मेजर साकेतजी सहित कई जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगो ने शोक व्यक्त किया है।
Comment List