फ़िल्म महापागल आशिक का 90% सूटिंग पूरी जनवरी मे होगी रिलीज : मनमोहन छलिया
स्वतंत्र प्रभात
अयोध्या मंडल सहित अवध छेत्र मे छ महीने से सूट हो रही फ़िल्म महापागल आशिक का अंतिम दृश्य शनिवार को शूट हुआ जिसमे भारी संख्या मे कलाकारों का जमावड़ा लग गया और सूटिंग देखने वाले अलग से इस फ़िल्म मे मुख्य भूमिका मे भारत राज और मधु लीड रोल मे है और मुख्य विलेन तिलकराम है साथ ही प्रिंस के ईद गिर्द पूरी कहानी घूम रही है और अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार आनंद त्रिपाठी की भी अहम भूमिका है जिसमे वो दरोगा के रोल कर रहे है l फ़िल्म के निदेशक मनमोहन ने फ़िल्म के बारे मे बताया की जैसा की आप सभी जानते है ये एक प्रेम कहानी वाली साफ सुथरी फ़िल्म है जो हमारे समाज का ही आइना है इसमें छोटे बड़े मिला कर 50 से अधिक कलाकारो ने अभिनय किया है और फ़िल्म लगभग पूरी हो गई है अयोध्या मे आनंद के कुछ सीन सूट करना बाकी है इसके बाद फ़िल्म की मिक्सिंग होगी और जनवरी मे आप सभी के बीच फ़िल्म होंगी आप सभी उसे देखे और सभी कलाकरो की मेहनत को सफल करे l

Comment List