वन माफियाओं पर कार्यवाही में पकडी़ गई अवैध लकडियां,वसूला गया जुर्माना।

वन माफियाओं पर कार्यवाही में पकडी़ गई अवैध लकडियां,वसूला गया जुर्माना।

स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज।
 
 
 
 वन विभाग ने वन माफियाओं के विरूध अभियान में रफ्तार पकड़ ली है।ताबड़तोड़ चलाए जा रहे अभियान बुद्धवार को सदर व कादीपुर तहसील में भारी मात्रा में अवैध ढंग से काटे गए हरे वृक्षों की लकडियां पकड़कर मौके पर वन माफियाओं को भी दबोच लिया।प्रवर्तन दल प्रभारी ने बताया की डीएफओ के दिशा निर्देश के क्रम में अवैध कटान के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
 
उन्होनें बताया की अभियान ब्लाक या तहसील स्तर पर नही बल्कि पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।इसमें गैर लांइसेसी आरा मशीन व अवैध तरीके से वृक्षों की कटान पर डीएफओ आरके त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन दल/उड़नदस्ता द्वारा कार्यवाही की जा रही है।खबर लिखे जाने तक कादीपुर तहसील करौंदीकलां मे सुरेश पुत्र नन्दलाल व सदर तह.को.देहात में इसरार अहमद नि.परऊपुर को अवैध लकडी सहित पकड़कर 16 हजार रू.का जुर्माना वसूल किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|