आंवला नवमी पर परिवार की सुख समृद्धि के लिए आंवला  वृक्ष का पूजन-अर्चन 

आंवला नवमी पर परिवार की सुख समृद्धि के लिए आंवला  वृक्ष का पूजन-अर्चन 

लालगंज (रायबरेली)!
 
मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आंवला नवमी पर परिवार की सुख समृद्धि के लिए विधि विधान से आंवला के वृक्ष का पूजन किया गया!संतान प्राप्ति और सुख,समृद्धि व सौभाग्य के लिए रखा जाने वाला यह व्रत व पूजन सरेनी क्षेत्र में पूरे विधि विधान के साथ किया गया!
 
परिवार की सुख समृद्धि के लिए आंवला नवमी पर महिलाओं व युवतियों ने सामूहिक रुप से आंवला वृक्ष की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की!साथ ही आंवला वृक्ष के नीचे पकवानों का भोग लगाया और उन्हीं पकवानों से अपना व्रत खोला!उल्लेखनीय है कि कार्तिक माह की नवमी को आंवला नवमी के रूप में मनाया जाता है,जिसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है!
 
इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा का विशेष महत्व है!अधिकांश व्रतियों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर आंवला वृक्ष की परिक्रमा लगाकर सुख,शांति व समृद्धि की मंगलकामना की!मान्यता है कि अक्षय नवमी पर मां लक्ष्मी ने पृथ्वी लोक में भगवान विष्णु एवं भगवान शिव की पूजा आंवले के रूप में की थी और इसी पेड़ के नीचे बैठकर भोजन ग्रहण किया था!यह भी कहा जाता है कि आंवले के पेड़ के नीचे श्री हरि विष्णु के दामोदर स्वरूप की पूजा की जाती है!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel