ट्रक चालक ने लोडर में मारी टक्कर ,, लोडर चालक की हुई मौत,दो अन्य घायल 

ट्रक चालक ने लोडर में मारी टक्कर ,, लोडर चालक की हुई मौत,दो अन्य घायल 

लालगंज रायबरेली ।
 
लालगंज बछरावां मार्ग पर चांदा बन्नामऊ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने पिंकअप लोडर में टक्कर मार दी जिससे  लोडर ड्राइवर की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप लोडर गुरबक्श गंज  की ओर से आकर फतेहपुर जा रहा था तभी चांदा बन्नामऊ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दिया। रास्ते में लिफ्ट लेकर  रुकनापुर रहवां निवासी रामबाबू पुत्र रामसहाय और विशाल पुत्र रामदास लोडर में बैठ गए थे।वे दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
 
वही पिकअप लोडर चला रहे ड्राइवर महेश अवस्थी (40)पुत्र काली शंकर निवासी काली मंदिर के पास फतेहपुर की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लालगंज सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। दोनों वाहनो को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी  में ले लिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।