बिहार : नैनहा पुलिस ने बिस्किट में पकड़ा अंग्रेजी शराब का खेप
यूपी के कुशीनगर में पटहेरवा क्षेत्र का है शातिर शराब तस्कर
पिपरासी, संवाद सूत्र: नदी थाना पुलिस ने वाहन जांच क्रम के दौरान 1000 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है। थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि नैनहा पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान शनिवार की शाम एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश के आलोक में चलाई जा रही थी । इस दौरान उत्तर प्रदेश से बिस्किट लदी एक पिकअप तेज रफ्तार से आ रही थी । पिकअप को रोक कर जांच किया गया तो अंग्रेजी शराब बिस्कुट के नीचे छुपा कर रखी गई थी । कुशीनगर जनपद के पटेहेरवा थाना क्षेत्र पुरैना गांव निवासी चालक अवनीश को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया कि यह शराब की खेप मोतिहारी ले जा रहा था । पुलिस चालक से पूछ ताछ के आधार पर असली धंधेबाज को चिंहित कर गिरफ्तार करेगी। मामले में नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को चालक को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है। पिकअप को जब्द कर लिया गया है । पुलिस की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच हुआ है।
शराब तस्कर हर दिन बदल रहे है तस्करी का तरीका
बतादे कि बीते माह धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने गैस सिलेंडर के भीतर छुपाकर शराब रखी गई थी। भारी मात्रा में दो ट्रक शराब पुलिस ने बरामद किया है। और इस माह में भी एक ट्रक से शराब बरामद हुई हैं। लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। फिर भी कारोबारी नया नया हथकंडा अपना रहे हैं। बाइक ,कार, पिकअप, ट्रक से थाना परिसर भर गया है।
Comment List