पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, फायरिंग
अम्बेडकरनगर। दो पक्षो के बीच भूमि विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग भी की गई। घटना महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरामदपुर लोहार गांव का है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथम पक्ष
जगदीश पुत्र भोलानाथ का आरोप है
शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे गांव के फूलचंद पुत्र रामचंद्र से मुकदमे बाजी की रंजिश चल रही है। खेत में धान की कटाई पीड़ित व उसके पिता कर रहे थे।
विपक्षी फूलचंद, तेज बहादुर का लड़का, मुकेश लाठी डंडा और बंदूक लेकर रास्ते में बैठे थे। खेत से वापस आते समय पिता पुत्र पर हत्या के उद्देश्य से हमलावर हो गये।लाठी डंडा से मारने पीटने लगे हल्ला गोहार सुनकर बृजमा देवी पत्नी भोलानाथ सुमित्रा पत्नी जगदीश क्रांति पुत्री भोलानाथ मौके पर पहुंची तो मार डालने के उद्देश्य से पीड़ित के ऊपर बंदूक से फायर किया लेकिन वह बाल-बाल बच गया। उसके पिता मौके पर बेहोश हो गए।जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज सद्दरपुर रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरे पक्ष फूलचंद निषाद पुत्र रामचंद्र निषाद का आरोप है विपक्षी जगदीश, भोलानाथ, क्रांति, सुमित्रा, भगवान, मग्गू पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज देते हुए उसकी पत्नी उषा देवी को घेर कर घर में घुसकर जान से करने के नियत से लाठी डंडा से सिर पर वार कर दिया। जिससे सिर पूरी तरह से फट गया बीच बचाव के लिए पीड़ित आया तो आरोप है कि विपक्षीगणो ने उसे भी मारा पीटा। एंबुलेंस के माध्यम से अपनी पत्नी व खुद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। विपक्षीगणो ने जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
Comment List