छठ पूजा के मद्देनजर एसडीएम खजनी व सीओ ने घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
सुरक्षा का दिया भरोषा,, घाटों का निरीक्षण कर प्रधानों को साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर/खजनी। आस्था के महापर्व छठ पर्व को छठ व्रती महिलाएं घाटों पर अपने-अपने त्यौहार को कुशलता पूर्वक मनाए जिसको लेकर खजनी तहसील प्रशासन व सर्किल अधिकारी नदी, पोखरा तालाब के तट पर छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
खजनी क्षेत्र जमुरापुल आमी नदी व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित तालाब पोखरों के घाट साहित्य अन्य घाटों पर बनाए गए छठ व्रती महिलाओं बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु एसडीएम राजू कुमार व सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय द्वारा सख्त निर्देश दिए गए , घाट पर रविवार को शाम से सोमवार के सुबह तक मौजूद रहकर स्थानीय थाना प्रभारियों को अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए निरीक्षण करने का सख्त निर्देश दिया गया, जहां किसी प्रकार की अनहोनी होने की घटना ना हो सके
घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान आदि लगाई गई हैं ,किसी चिकित्सकीय आपात स्थिति से निपटने के लिए खजनी पीएचसी पर सीएचसी हरनहीँ , उसवां बाबू, सीएचसी सिकरिगज आदि स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता व्यवस्था है, ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इस दौरान एसडीएम खजनी राजू कुमार ,सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय ,
थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया, अन्य संबंधित अधिकारी क्षेत्र में भृमणशील रहे ।
Comment List