छठ पूजा के मद्देनजर एसडीएम खजनी व सीओ ने घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सुरक्षा का दिया भरोषा,, घाटों का निरीक्षण कर प्रधानों को साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश

छठ पूजा के मद्देनजर एसडीएम खजनी व सीओ ने घाटों  का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर/खजनी। आस्था के महापर्व छठ पर्व को छठ  व्रती महिलाएं घाटों पर अपने-अपने त्यौहार को कुशलता पूर्वक मनाए जिसको लेकर खजनी तहसील प्रशासन व सर्किल अधिकारी नदी, पोखरा तालाब के तट पर छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
खजनी क्षेत्र जमुरापुल आमी नदी  व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित  तालाब पोखरों के घाट साहित्य अन्य घाटों पर बनाए गए छठ व्रती महिलाओं  बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु एसडीएम राजू कुमार व सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय द्वारा सख्त निर्देश दिए गए , घाट  पर रविवार को शाम से  सोमवार के सुबह तक मौजूद रहकर स्थानीय थाना प्रभारियों को अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए निरीक्षण करने का सख्त निर्देश दिया गया, जहां किसी प्रकार की अनहोनी होने की घटना ना हो सके
घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान IMG-20231119-WA0038 आदि लगाई गई हैं ,किसी चिकित्सकीय आपात स्थिति से निपटने के लिए खजनी पीएचसी पर सीएचसी हरनहीँ , उसवां बाबू,  सीएचसी सिकरिगज आदि स्वास्थ्य विभाग ने  पुख्ता व्यवस्था है, ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इस दौरान एसडीएम खजनी राजू कुमार ,सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय ,
थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया, अन्य संबंधित अधिकारी  क्षेत्र में भृमणशील रहे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।