सिसवा-खड्डा मार्ग आ बैल मुझे मार जैसे यात्रियों के लिए बनी मुसीबत
दो जनपद को जोड़ने वाली 11 किमी दूर, 11 कोस के समान झल्लाते है यात्री
कुशीनगर। दोस्तो इस संसार में हर कोई अपने जीवन से दुख को दूर करना चाहता है और दुख को दूर कर अपना जीवन सुखमय बनाता है । फिर भी इसी बिच कुछ लोग अपने जिंदगी में कभी कुछ ऐसा नही सोचते है जिनके कारण जन समस्या आ जाती है । यदि समय पर उत्पन्न समस्या को समाप्त करने पर पहल किया जाता तो आज सड़क समस्या लिखने की नौबत नही आती। इसी लिए लोग कहते हैं आ बैल मुझे मार वाली कहावत आज सिसवा खड्डा मार्ग चरितार्थ हो रही हैं।
जिले का खड्डा-सिसवा मार्ग अंतिम छोड़ समेत पूरे जनपद के लोगों को पड़ोसी जनपद महराजगंज को जोड़ती है। औद्योगिक व व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क का अब तक निर्माण नहीं हो सका है। इस मार्ग में इतने गड्ढे हैं कि राहगीर गिनते-गिनते थक जाते हैं। सूबे के मुखिया द्वारा दीपावली से पूर्व सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने का फरमान जारी किया था। अन्य क्षेत्रों की सड़कें गड्ढा मुक्त तो हो गयीं, लेकिन कुशीनगर-महराजगंज जिले को जोड़ने वाला खड्डा-सिसवा मार्ग गड्ढा मुक्त नहीं सका है। इस मार्ग पर इतने गड्ढे हैं कि मात्र 11 किमी में दोपहिया व चार पहिया वाहन से जाने में 35 से 40 मिनट का समय लगता है। कुल मिलाकर यह सड़क चलने लायक नहीं है।
कुछ महीनों पूर्व खड्डा के शिवाजी चौक के समीप सड़क के किनारे कैमरा लगाकर खड्डा से सिसवा मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की क्षमता मापी गयी। जहां मौजूदा सड़क की क्षमता से चार गुना वाहनों का आना-जाना पाया गया। लगभग दो साल से बदहाल इस सड़क से मजबूरी में लोग आते जाते हैं। सिसवा बाजार स्थित चीनी मिल ने महराजगंज की सीमा तक पड़ने वाले लगभग 7 किमी सड़क पर बने गड्ढे को ईंट आदि से भरकर आने-जाने के लिए बनाने का प्रयास किया है। वहीं कुशीनगर सीमा पर स्थित गुरली पुल से खड्डा तक की सात किमी सड़क को गड्ढा मुक्त तो किया गया, लेकिन वह बनने के साथ उखड़ रहा है।
बताया जा रहा है खड्डा से सबया तक सड़क के निर्माण का टेंडर होने वाला है। पीडब्ल्यूडी कुशीनगर इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरु करेंगी। सड़क बनने से दो जिले के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। सुरेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड कुशीनगर ने बताया कि 11 किमी लंबी खड्डा-सिसवा सड़क का सात किमी हिस्सा कुशीनगर में पड़ता है। कुशीनगर में पड़ने वाली सड़क को पूरी तरह गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। यह सड़क चौड़ीकरण सुंदरीकरण के लिए प्रस्तावित है।

Comment List