देर रात दर्जनों इंस्पेक्टर, सैकड़ों सब इंस्पेक्टर व सैकड़ों मुख्य आरक्षियों का हुआ स्थानांतरण!

देर रात दर्जनों इंस्पेक्टर, सैकड़ों सब इंस्पेक्टर व सैकड़ों मुख्य आरक्षियों का हुआ स्थानांतरण!

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज 
 
गुरुवार की देर रात को कमिश्नरेट प्रयागराज में निरीक्षक/ उपनिरीक्षक/ मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण के विभिन्न कमिश्नरेट/जोन/इकाई के लिए स्थानांतरण किया गया।
 
 पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से कमिश्नरेट प्रयागराज से 16 निरीक्षकगण को थाना पुलिस लाइन्स से अन्यत्र कमिश्नरेट/जोन/इकाई के लिए स्थानान्तरण पर प्रस्थान हेतु कार्यमुक्त किया गया। इनमें से 11 निरीक्षकगण को विभिन्न थानों / शाखाओं से गैर कमिश्नरेट/जोन/इकाई हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया तथा पांच थाना प्रभारी क्रमशः निरीक्षक अनूप सिंह, थाना नवाबगंज, निरीक्षक अवनेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली, निरीक्षक अश्वनी कुमार,
 
थाना खीरी, निरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद, थाना करछना, निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, थाना सिविल लाइन्स को स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त होने हेतु पुलिस लाइन्स स्थानान्तरित किया गया तथा इस रिक्ति के सापेक्ष कई निरीक्षकगण को जिम्मेदारी दी गई। जिसमें निरीक्षक कुशलपाल सिंह को कार्यालय पुलिस उपायुक्त, गंगानगर से प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज स्थानान्तरित किया गया है।
 
निरीक्षक ब्रजेश सिंह को प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन प्रकोष्ठ (WCSO) से प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन्स स्थानान्तरित किया गया है। निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर को प्रभारी डायल-112 से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली स्थानान्तरित किया गया है। निरीक्षक नितेन्द्र कुमार शुक्ल को अतिरिक्त निरीक्षक थाना करछना से प्रभारी निरीक्षक करछना स्थानान्तरित किया गया है। निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना खीरी से प्रभारी निरीक्षक खीरी स्थानान्तरित किया गया है।
 
वहीं 184 उपनिरीक्षक ना०पु० को विभिन्न थानों/शाखाओं से गैर कमिश्नरेट/जोन/इकाई हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया। 12 उपनिरीक्षक स0पु0 व 05 उपनिरीक्षक यातायात (कुल 17) को पुलिस लाइन्स/यातायात लाइन्स से गैर कमिश्नरेट/जोन/इकाई हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया। 334 मुख्य आरक्षी ना०पु० को विभिन्न थानों/शाखाओं से गैर कमिश्नरेट/जोन / इकाई हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया। 41 आरक्षीगण को विभिन्न थानों / शाखाओं से गैर कमिश्नरेट/जोन/इकाई हेतु स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel