नगर पंचायत लार का होगा सर्वांगीण विकास: मूसा लारी 

विकास के लिए हूं कटिबद्ध

नगर पंचायत लार का होगा सर्वांगीण विकास: मूसा लारी 

देवरिया।

नगर पंचायत लार अध्यक्ष मूसा लारी ने एक विशेष बातचीत में बताया कि नगर पंचायत के विकास के लिए मैं पूरी तरीके से कटिबद्ध हूं। नगर में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि हो या जर्जर तारों की केबलिंग, सड़क, नाली, नाला निर्माण,सामुदायिक शौचालय या पाइप लाइन विस्तार के माध्यम से नगर का विकास किया जाना है।

उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 16 लाख रुपए की दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत विद्युतीकरण ,बिजली व सड़क का निर्माण, एक करोड़ 84 लख रुपए की दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत सड़कों का निर्माण, व एक करोड़ 45 लाख रुपए रुपए की डूडा के तहत सड़कों का निर्माण होना है। शीघ्र टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होगी। शासन में अथक प्रयास से यह विशेष धन आवंटित कराया गया है। उन्होंने बताया कि 15 वित्त आयोग में 61.76 लाख का टेंडर होना है जिलाधिकारी के यहां फाइल स्वीकृति में है।

सामुदायिक शौचालय को लेकर बताया कि बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव करते हुए सभी वार्डों में सामुदायिक शौचालय पूर्ण कराया जाएगा। 3 करोड़ 93 लख रुपए के नाला निर्माण का कार्य भी चल रहा है वहीं मुख्य सड़क का मरम्मत होना प्रस्तावित है। लारी ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को मजबूत बनाए जाने को लेकर भी 250 से 400 केवीए, 100 से 250 केवीए तथा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 86 लख रुपए का टेंडर हो गया है।

Haryana: हरियाणा में मोटर व्हीकल्स नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें ये जरूरी खबर  Read More Haryana: हरियाणा में मोटर व्हीकल्स नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें ये जरूरी खबर

हर वार्ड में सड़क ,नाली, पाइप विस्तार का कार्य भी कराया जाना है, नगर पंचायत के पिपरा वार्ड, धारी वार्ड, गया गीर वॉर्ड में कार्य जारी है। साथ ही पाइप विस्तार का कार्य वैशकरनी ,तिवारी टोला में होना है। नगर के सभी 16 वार्डों में पाइपलाइन का विस्तार कराया जाएगा, जिससे नगरवासियों को पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से मुहैया हो सके, साथ ही बताया कि सभी वार्डों में 16 एटीएम वाटर कूलर लगाए जाने हैं।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

उन्होंने आगे बताया कि साल पर्यंत 15 से 20 करोड रुपए के माध्यम से नगर पंचायत के सभी वार्डों को विकास से आच्छादित करना हमारी प्राथमिकताओं में एक है, जिसको लेकर तमाम प्रस्ताव शासन में भेजे गए हैं। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएग

New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel