सुलतानगंज थाना से दो मोबाइल 100 कारतूस व मैगजीन लेकर फरार, दो लोग गिरफ्तार
भागलपुर सुल्तानगंज थाने से मोबाइल 100 कारतूस और मैगजीन लेकर हुए फरार । दो लोगो को किया गिरफ्तार भागलपुर पुलिस की बड़ी सफलता 10 घंटे के अंदर एक अपराधी को धर दबोचा। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को एसपी द्वारा किया जाएगा सम्मानित लापरवाही आठ पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई। भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना से एक नाबालिक चोर ने दो मोबाइल 100 कारतूस दो मैगजीन लेकर फरार गया। हालांकि देर रात उसे पुलिस द्वारा छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया गया । सोमवार की रात कुछ ग्रामीण ने चोरी के आरोप में एक नाबालिक विक्रम दास को पड़कर सुल्तानगंज पुलिस के हवाले किया था। नाबालिक होने के वजह से हालत में बंद करके नहीं रखा गया था।
उसके निशानदेही पर मसुदनपुर थाना क्षेत्र के भीम किता गांव से कुंदन चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास पांच गोली मोबाइल और अन्य सामान के साथ दबोचा गया। बताया जा रहा है कि वह उपसरपंच का पति है। इस मामले को लेकर भागलपुर एसपी आनंद कुमार ने बताया की गोली चोरी मामले में एक नाबालिग चोर विक्रम दास के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।इस मामले में आठ पुलिसकर्मी पर कड़ी करवाई की गई है। टीम में शामिल डीएसपी समेत अन्य को पुरस्कृत किया जायेगा। छापेमारी टीम में शामिल सुल्तानगंज थानेदार प्रिया रंजन हमेशा कौन बाथ अकबरनगर पुलिस टीम सामिल थी।

Comment List