21 दिन से लापता युवा ईंट भट्टा व्यवसायी का नहीं लगा सुराग

परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका...

21 दिन से लापता युवा ईंट भट्टा व्यवसायी का नहीं लगा सुराग

मथुरा। कस्बा से एक युवा ईंटा भट्टा व्यवसायी पिछले 21 दिनों से लापता है। परिजनों ने थाना में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है। मगर पुलिस व्यवसायी का कोई पता नहीं लगा सकी है। जिसके चलते परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कस्बा नौहझील के बाजना रोड़ निवासी युवा ईंट भट्टा व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल (40)पुत्र मनकीराम 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे घर से निकला मगर वापस लौट कर नहीं आया।
 
देर शाम वापस घर न आने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। आसपास व रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की मगर कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों द्वारा युवा व्यवसायी की गुमशुदगी 20 अक्टूबर को थाना नौहझील में दर्ज करा मदद की गुहार लगाई गई मगर 21 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। काफी समय गुजरने के साथ ही परिजनों को व्यवसायी के साथ अनहोनी की आशंका सताने लगी है व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
 
वहीं परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर व्यवसायी की खोजबीन जारी है। परिजनों द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है,जिसकी जांच पड़ताल जारी है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel