पिकप की चपेट मे आने से सात वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत  पुलिस आरोपी ड्राइवर को गिरप्तार कर पिकप को कब्जे में लिया

तहरीर के आधार पर बिहार के रहने वाले आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया केस

पिकप की चपेट मे आने से सात वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत  पुलिस आरोपी ड्राइवर को गिरप्तार कर पिकप को कब्जे में लिया

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर ।गोला तहसील के उरुवा थाना क्षेत्र के रौजा दरगाह में मंगलवार को दोपहर में तेज रफ्तार से जा रही एक पिकप ने सात वर्षीय मासूम को ठोकर मार दिया।जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी।.  परिजन बच्ची को आनन फानन में  इलाज के लिए उरुवा पीएचसी ले गए. जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं उरुवा पुलिस ने परिजन की तहरीर के आधार पर आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया तथा पिकप को अपने कब्जे में लेकर शव को  पी एम के लिए भेज दिया।

प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम  रौजा दरगाह निवासी जैनुल आब्दीन ने पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा कि मंगलवार को दोपहर उनकी सात वर्षीय भतीजी आतिफा पुत्री एनुल हक को उनके घर के सामने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से उरुवा की तरफ से आ रहे पिकप  ने ठोकर मार दिया। पिकअप का  पहिया बच्ची के सर पर चढ़ गया।.जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।इलाज के लिए.सरकारी अस्पताल पर पहुचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

मृतक के चाचा की तहरीर पर बिहार के रहने वाला आरोपी पिकअप चालक धर्मेंद्र राव (यादव) पर उरुवा पुलिस ने धारा 279 और 304 ए  आई पी सी में मुकदमा दर्ज  कर लिया है.

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel