थाना खोड़ारे क्षेत्र के अन्तर्गत 22 माह की बच्ची का शव मिलने की घटना का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना खोड़ारे क्षेत्र के अन्तर्गत 22 माह की बच्ची का शव मिलने की घटना का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

गौरा चौकी गोंडा। दिनांक 16.09.2023 को थाना खोड़ारे क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम केशवनगरग्रांट की एक 22 माह की बच्ची के गुम होने की सूचना पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। दिनांक 18.10.2023 को उक्त बच्ची का शव गन्ने के खेत के किनारे चकरोड के पास  मिला,जिस पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा जल्द से जल्द घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी  हेतु टीमे गठित कर प्र0नि0 खोड़ारे को निर्देशित किया गया था। 
 
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर घटना कारित करने वाले  04 नफर अभियुक्तगण 01. प्रियंका उर्फ प्रीति 02. महंगी 03. जोखना 04. अलगू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अलगू के कोई संतान नहीं थी, संतान की प्राप्ति के लिए अपनी साली प्रियंका के माध्यम से बाबा महंगी से झाड़ फूक कराता था।
 
झाड़ फूक के दौरान बाबा महंगी ने 5,000/-हजार रुपए लेकर बलि की घटना कराई थी, जिसमे महंगी की पत्नी जोखना भी शामिल थी ,संतान की प्राप्ति के लिए षड्यंत्र कर संयोजित तरीके से बच्ची का हत्या की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel