गोरखपुर पुलिस ने जिला प्रशासन के देखरेख में भूमाफियाओं के एक अरब 7 करोड रुपए के अवैध संपत्ति को किया सीज

गोरखपुर पुलिस ने जिला प्रशासन के देखरेख में भूमाफियाओं के एक अरब 7 करोड रुपए के अवैध संपत्ति को किया सीज

गोरखपुर। गैंग बनाकर लोगों से जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले भू माफिया गैंगस्टर के अरबो की संपत्ति को जिला प्रशासन की देखरेख में पुलिस ने कुर्क किया है ।आपको बतादे की एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही में पुलिस और जिला प्रशासन की देखरेख में भू माफिया गैंगस्टर के वांछित आरोपियों के एक अरब 7 करोड रुपए के संपत्ति को जिला प्रशासन की देखरेख में पुलिस ने  कुर्क किया ।इस मौके पर एसपी सिटी ने बताया कि एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही में आज आशीर्वाद मैरेज लॉन सहित कुल 11 प्रॉपर्टीज को आज सीज किया गया है।
 
यह कार्रवाई धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत की गई हैं।अभियुक्तगण कमलेश यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी बहरामपुर थाना एम्स व दीनानाथ प्रजापति पुत्र मोहन निवासी कुसमी बाजार थाना एम्स और मनोज कुमार पुत्र सुदर्शन यादव निवासी रक्षवापार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर द्वारा भोले भाले लोगों को फंसा कर उन्हें जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेकर उन्हें जमीन पर कब्जा नही जाता था।यह लोग  फर्जी तरिके से जमीनों का बैनामा करके लोगो से ठगी करते है।साथ ही सरकारी जमीनो पर भी कब्जा करने का काम करते हैं।
 
यह गैंग  भोले भाले लोगों को जमीन के नाम पर ठगने का काम करते हैं। एम्स थाने में इन लोगों के खिलाफ 35 मुकदमे दर्ज हैं।साथ ही गोरखपुर जनपद के अन्य थाना क्षेत्र में भी इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।आज आशीर्वाद मैरिज लॉन सहित इनके 11 प्रापर्टीयो को सीज किया गया है।आशीर्वाद मैरेज लॉन दीनानाथ प्रजापति ने अपनी पत्नी अर्चना सागर के नाम बैनामा कराया था जिस पर अपराध से अर्जित धन से मैरिज लॉन व हॉस्टल के पक्के भवन का निर्माण कराया गया है।इसके अलावा कुल 11 प्रॉपर्टीज को आज सीज किया गया है। जिसकी कुल कीमत लगभग एक अरब सात करोड रुपए है।आगे भी पुलिस की या कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel