सड़क पर बाजार लगने से लगता है लम्बा जाम

बाजार की जगह होने के बावजूद दुकानदार सड़क किनारे लगाते हैं दुकानें, पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत नहीं देती ध्यान।

सड़क पर बाजार लगने से लगता है लम्बा जाम

बिसवां (सीतापुर) सदरपुर थाना अन्तर्गत बहराइच - सीतापुर अति व्यस्ततम मार्ग पर ग्राम पंचायत जहांगीराबाद की साप्ताहिक बाजार के दिन दुकानदार जबरदस्ती सड़क किनारे अपनी सब्जी,फल, मसाला आदि की दुकानें लगाते हैं जिससे मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों और बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोगों की भीड़ से लम्बा जाम लग जाता है।
 
इस समय मार्ग भी सकरा होने से कभी कभी आधा आधा घंटा तक लोग जाम में फंसकर परेशान होते हैं। ठेला और खोमचा लगाकर बेचने वाले लोग भी सड़क पर ही अपनी दुकानें लगाते हैं जिससे समस्या और विकराल हो जाती है। गौरतलब है कि इसी सड़क से थोड़ी ही दूरी पर बाजार का ग्राउंड है जहां दुकानदारों के लिये चबूतरे भी बने हैं लेकिन अपनी सुविधा के लिये ज्यादातर दुकानदार सड़क किनारे ही दुकानें लगाकर सामग्री बेचते हैं।
 
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनीर अहमद अंसारी ने बताया कि बाजार की नीलामी नहीं की गयी है। किसी दुकानदार से महसूल नहीं लिया जाता है। काफी मना करने के बाद भी दुकानदार नहीं मानते हैं और जबरदस्ती सड़क किनारे दुकानें लगाते हैं। मैंने कई बार पुलिस प्रशासन से भी कहा लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया।
 
प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। बाजार की जगह होने के बाद भी दुकानदार जबरदस्ती लगाते हैं दुकानें। लगती है लम्बी जाम। प्रधान ने की बार पुलिस से मना करने को कहा लेकिन पुलिस के कान पर जूं नहीं रेंगी। पुलिस की‌ निष्क्रियता से चौराहे पर दोनों ओर लोग लगाते हैं ठेले व खोमचे। पुलिया पर भी‌ दोनों ओर लगती हैं दुकानें।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel