जुंआ खेल रहे 08 अभियुक्त गिरफ्तार

जुंआ खेल रहे 08 अभियुक्त गिरफ्तार

  उन्नाव।
 
उन्नाव/पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे 08 अभियुक्तों को जुंआ राशी 7225 रु0 व 52 अदद ताश के पत्ते  बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
 
उ0नि0 राजीव कुमार मय हमराह फोर्स द्वारा ग्राम सन्नी सरांय से जुंआ खेल रहे अभियुक्तगण 1.कमल किशोर लोध पुत्र रामकृष्ण उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम पंचमपुर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव 2.सरवन पुत्र गंगासागर यादव उम्र करीब 21 वर्ष नि0 ग्राम सन्नी सराय थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव 3.नीरज लोध पुत्र अशोक लोध उम्र करीब 20 वर्ष नि0 सन्नी सराय थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
 
4.जीतू पुत्र प्यारेलाल उर्फ रामकिशन गौतम उम्र करीब 23 बर्ष निवासी शंकरपुर  सराय थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव 5.प्रशान्त पुत्र स्व0 आनन्द शंकर निगम उम्र करीब 34 वर्ष नि0 सन्नी सराय थाना गंगाघाट उन्नाव, 6.जगन्नाथ राजपूत पुत्र रामनरेश उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम पंचमपुर थाना गंगाघाट उन्नाव,
 
7.परमेश्वर पुत्र मुन्नीलाल रैदास उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम सन्नी सराय थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव, 8.नीरज उर्फ सुरेन्द्र राजपूत पुत्र रामआसरे राजपूत उम्र करीब 27 वर्ष नि0 ग्राम सन्नी सराय थाना गंगाघाट उन्नावउम्र 40 वर्ष को कब्जे से कुल 7225/- रुपये जुंआ धनराशि मय 52 अदद ताश पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 640/2023 धारा 13 जुंआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel