50 वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण के अन्तर्गत बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
स्वतंत्र प्रभात
संवाददाता वसीम अहमद की रिपोर्ट
बलरामपुर पचपेड़वा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चन्दनपुर में 50 वीं वाहिनी एस एस बी के जवानों द्वारा नागरिक जनकल्याण के अन्तर्गत थारु जनजाति आदिवासियों को व्यवसाय बढ़ाने के लिए जिला कमांडेंट एल पी उपाध्याय के नेतृत्व में नागरिक जनकल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि मुख्य दयाशंकर सुप्रिटेंडेंट कस्टम बढ़नी रहे कार्यक्रम के दौरान थारु जनजाति आदिवासियों को बकरी तथा गुर्गे का चूजों का बितरण किया गया कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान डॉ विद्या द्वारा मानव चिकित्सा संबंधी दवाओं का वितरण किया गया कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष यादव व एक लब्य विद्या निकेतन के पवन कुमार व चन्दनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान फूलमती कोहरगड्डी कोड़र प्रधान नीलम चौधरी भुसहर पुरई प्रधान महीनकी व सभी एस एस बी के जवान उपस्थित थे
Comment List