कुशीनगर : पडरौना के पूजा पंडालों में सजी माँ की आकर्षक मूर्तिया भक्तों को कर रही आकर्षित

कुशीनगर : पडरौना के पूजा पंडालों में सजी माँ की आकर्षक मूर्तिया भक्तों को कर रही आकर्षित

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। श्री श्री बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति निकट स्योबाई कन्या इंटर कॉलेज पड़रौना पंडाल में पुजन पंडित रामबिहारी तिवारी जी के द्वारा कराया जा रहा है साथ ही जजमान आयुष जायसवाल द्वारा पूजन किया जा रहा है। पूरे पडरौना नगर में सजीधजी माता रानी की भव्य पूजा पंडाल और माँ अम्बे की सुंदर आकर्षण प्रतिमाएं सहसा अपनी और आकर्षित कर रही हैं। भक्तगण माता जी के दरबार में पहुँच कपुर बाती जलाकर आशीर्वाद मांग रहे हैं। 

माता रानी के पूजन कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मनीष बुलबुल जायसवाल सहित शिव मद्धेशिया प्रांजल कुमार ब्रजेश शर्मा राजेश जायसवाल अमित तिवारी कुशल शर्मा धर्मेंद्र मद्धेशिया ललित जायसवाल सोनु मिश्रा दिलीप प्रजापति पिंटू साह धीरज गुप्ता अजय शर्मा विनायक शर्मा सहित उपस्थित रहे।

 

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel