सिपाही की रिपोस्टिंग बनी चर्चा का केन्द्र

उन्नाव पुलिस ने एक सिपाही की दुबारा रिपोस्टिंग के लिए बदले नियम

सिपाही की रिपोस्टिंग बनी चर्चा का केन्द्र

चर्चित सिपाही ललऊ खेड़ा चौकी क्षेत्र में अवैध वसूली के लिए रहा है चर्चित

ललऊ खेड़ा चौकी में तैनात सिपाही कृष्णा नंद मौर्या को काशीराम चौकी भेजे जाने के बाद दुबारा ललऊ खेड़ा चौकी भेजा गया

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस जहां कानून व्यवस्था को सुद्दड़ करने के लिए प्रयासरत है वही जिले के  जिम्मेदार पुलिस अधिकारी पुलिस अधिकारी अवैध कार्यों में रहने वाले सिपाहियों के लिए मददगार बनी है। आपको बताते चले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ललूऊ खेड़ा पुलिस चौकी में करीब 3 वर्षों से तैनात रहे चर्चित सिपाही कृष्णानंद मौर्य

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

को सदर तहसील स्थित काशीराम पुलिस चौकी भेजा गया था लेकिन दो दिन ड्यूटी करने के बाद चर्चित सिपाही कृष्णानंद मौर्य ने सेटिंग के सहारे एवं एसपी ऑफिस में अक्सर घूमने वाले अपने सजातीय मित्र के सहयोग से दुबारा ललऊ खेड़ा पुलिस चौकी में रिपोस्टिंग करा ली है। सूत्रों के अनुसार ललऊ खेड़ा चौकी

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

क्षेत्र में अवैध कार्यों के कारण मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले चर्चित  सिपाही कृष्णानंद मौर्य की विशेष पकड़ है क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्य, एवम जन शिकायतों के निस्तारण में होने वाली काली कमाई का सूत्रधार यही चर्चित सिपाही है। ललऊ खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यों में सबसे प्रमुख देह व्यापार है

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

गदन खेड़ा बाईपास स्थित एक बार के पीछे एक मकान से देह व्यापार कराया जा रहा है जिसकी भनक ललऊ खेड़ा पुलिस चौकी को हैं लेकिन कार्यवाही शून्य है। सूत्रों की माने तो देह व्यापार चलाने वाला संचालक चर्चित सिपाही कृष्णानंद मौर्य को हर महीने वसूली की एक मोटी रकम मिलती है जिसका मोह सिपाही कृष्णानंद मौर्य को ललऊ खेड़ा चौकी से नहीं छोड़ रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel