उन्नाव में दिव्यांग विवाहिता की मौत पर भाई ने लगाया ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप

उन्नाव में दिव्यांग विवाहिता की मौत पर भाई ने लगाया ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप

उन्नाव। अंतर्गत बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अतरधनी में दिव्यांग विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के भाई ने पति और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। बता दे सफीपुर के मोहल्ला शेख जादगान निवासी इरफान अहमद ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन गौसिया उर्फ मोनी की शादी 22 दिसंबर 2018 को बांगरमऊ के ग्राम अतरधनी निवासी हामिद अली के पुत्र मोहत्सिम के साथ की थी।
 
गौसिया श्रवण बाधित दिव्यांग थी। शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक-ठाक रहा लेकिन उसके बाद ससुरालीजन गौसिया को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ अक्सर मारपीट करने लगे। बहन गौसिया ने फोन पर मारपीट करने की बात बताई थी। इरफान ने बताया कि जब तक वह बहन के घर पहुंचता तब तक उसके घर से उसकी मौत की खबर आ गई। जब उसने जाकर देखा तो गौसिया के गले में खरोच व चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel