
गांधी जयंती केदिन ध्वजारोहण भला से किया गया ध्वजारोहण की मर्यादा हुई तार तार
On
बरेली/जनपद के विकासखंड भदपुरा में यह नजारा देखने को मिला जिस तरंगे ध्वज के लिए भारत की सेना अपनी जान कुर्बान करके उसकी हिफाजत करती है इस ध्वज को भदपुरा के खंड विकास अधिकारी ने ध्वजारोहण करते समय जब ध्वजा नहीं फैरा तो उन्होंने अपने कर्मचारियों से भला मंगवाकर ध्वज को फहराया गया यह कृत्य किसी अनजान व्यक्ति ने नहीं किया बल्कि राज पत्र अधिकारी भदपुरा के खंड विकास अधिकारी भगवान दास ने स्वयं अपने सामने डोरी पड़कर खड़े रहे और अपने कर्मचारियों से भाला से ध्वज को फहराने का अवसर प्रदान किया।
इतने घटित कृत्य को जिसने भी सुना और देखा उसकी निंदा की गई यह कार्य ऐसे महापुरुषों के जन्मदिन के अवसर पर किया गया जिनमें से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वहीं देश के ईमानदार और कर्मठ प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर ब्लॉक परिशर कार्यालय में ध्वजारोहण करते समय राष्ट्रीय ध्वज का घोर अपमान किया गया इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली है जब किसी जुम्मेवार अधिकारी ने सारी मान मर्यादाएं ताक में रखकर तिरंगे को अपने सामने ही अपमान कर डाला।
यह कार्य उन्होंने जब किया समय डोरी को खींचने के बाद जब ध्वजा नहीं फहरा तो उन्होंने अपने कर्मचारियों को बुलाकर और भाला की नोक से उसे फहराया गया इस ध्वज की रक्षा के लिए भारत के अमर शहीदों ने भी अपनी जान कुर्बान की यह अपमान उन शहीदों का भी अपमान है जिन्होंने देश को आजाद करने के लिए अपनी जान दी थी साथ ही उसे सेना का भी अपमान है जो अपनी जान हथेली पर रखकर देश के सीमा पर तिरंगे के सम्मान में जुटे हुए हैं।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List