ससुराल से लौट रहे युवक की बडगडी के पास मिला शव
राहगीरो की सूचना पर पहुंचे परिजन।
On
बारा प्रयागराज। लालापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोलैया ग्राम सभा केसत्यम रैदास पुत्र बबलू उर्फ अभिषेक रैदास उम्र लगभग तेइस वर्ष निवासी ग्राम सभा गोलैया के रहने वाले बताए जा रहे है।मृतक अपने ससुराल गया थे और दिनांक 01/10/2023 रात को12 बजे घर गोलैया को लौटते समय उनका बडगडी ग्राम सभा जो की शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में लगता है अचानक एक्सीडेंट हो गया।पिछले वर्षो सत्यम की शादी भी हुई थी।
राहगीरो के द्वारा सूचना मिलने पर घर वाले जब वहां पहुंचे तो देखा कि सत्यम की मृत्यु हो चुकी थी। उनके साथ में उनके चाचा का लड़का पुन्नु पुत्र रमेश उम्र लगभग बारह वर्षीय युवक ने काफी चोटिल हो गया है।उसको सद्गुरु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज चल रहा है।जब सत्यम के पिता बबलू बेटे के पास पहुंचे तो हालत देख चक्रित रह गए।
सत्यम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।मृत अवस्था में वहां पड़े देख पिता ने आपा के बाहर हो गए।और रो-रो कर उनका बुरा हाल हो गया।परिजनो सहित नात रिस्तेदारो में कोहराम मच गया। मिली जानकारी अनुसार गोलैया ग्राम प्रधान के द्वारा लालापुर थाने पर सूचना दी गई।लालापुर थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारो से मुलाकात कर शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अग्रिम कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List