वन्य रेंज तुलसीपुर के कार्यालय जनकपुर में मनाया गया वार्षिक उत्सव

पौधशाला संरक्षण के नाम पर किया जा रहा फोटू शूट का बड़ा खेल

वन्य रेंज तुलसीपुर के कार्यालय जनकपुर में मनाया गया वार्षिक उत्सव

कमियां उजागर न हों सके इसलिए नर्सरी जीवडीह में पौधों को किया आग के हवाले

बलरामपुर/तुलसीपुर

एक तरफ प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वक्ष भारत अभियान के क्रम में स्वक्ष पखवारा मनाया जा रहा है जिसमे जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा श्रमदान करने की बात की जाती है और धरातल पर तमाम तरह के आयोजन के तस्वीरों का प्रदर्शन किया जाता है और माननीयो में फोटू छपवाने को लेकर एक होड़ लगी देखी जा रही।

IMG-20231002-WA0015

कोई कही स्वक्षता को लेकर झाड़ू पकड़े तो कोई कचरा उठाता दिखाई दे रहा है। जबकि अगर जमीनी स्तर पर सच्चाई उजागर हो जाये तो कथनी और करनी का अंतर बिल्कुल अलग ही नजर आएगा । अगर बात की जाय वन विभाग तुलसीपुर रेंज की तो स्वछंजली कार्यक्रम मनाये जाने का जिसमे मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल रहे है ।

Haryana: हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार अस्पताल में भर्ती, आज होगा घुटने का ऑपरेशन Read More Haryana: हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार अस्पताल में भर्ती, आज होगा घुटने का ऑपरेशन

IMG-20231002-WA0014

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

 कार्यक्रम का मुख्य सार यह बताया जा रहा है कि वन विभाग अपना नववर्ष मनाने को लेकर हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन इस माह में कर नववर्ष का शुभारम्भ करती है और इस दिन पौध रोपण को लेकर पौधे लगाती है साथ ही आमजन को पौधे लगाने के लिये जागरूक करती है इसके साथ ही वन विभाग के द्वारा प्रयोग किया जाने वाले अस्त्र शस्त्र व अन्य वस्तुओं का प्रदर्शन करती है ।जिसको लेकर डीएफओ बलरामपुर और रेंजर तुलसीपुर के साथ अन्य विभागीय अधिकारियों और प्रशिक्षुओं की उपस्थित में यह कार्यक्रम मनाया गया है और विधायक तुलसीपुर को बांस के बने डलिया के साथ अन्य वस्तुओं को भेंट कर उनका सम्मान किया गया। 

Haryana: हरियाणा में बड़े स्तर पर IAS-HCS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट  Read More Haryana: हरियाणा में बड़े स्तर पर IAS-HCS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

IMG-20231002-WA0013

अब अगर बात की जाय मुख्य विषय की तो वन विभाग का यह दावा की वह पौधरोपण कर वन विभाग का नववर्ष मनाने के क्रम में पौधों को लगाती और उन्हें संरक्षित करती है और वनस्पति को बढ़ावा दे कर जलवायु और पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान करती है ताकि पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया जा सके लेकिन हाथी के दांत खाने के और है दिखाने के और वाली कहावत यह साफ चरितार्थ होती देखी जा रहीं और वनविभाग मात्र फोटू शूट कर स्वयं अपनी पीठ थपथपा रही हैं। क्यो की अगर सर्वे की बात की जाय तो तमाम ऐसे वन विभाग के पौधशाला है जंहा पर पौधों को लगवाया तो जरूर जाता है लेकिन उनके संरक्षण और पोषण का यह आलम है कि तमाम पौधे तो सूख चुके होते है जिनको विभागीय जिम्मेदार अपनी कमियों को छुपाने को लेकर सूखे पौधों को आग के हवाले कर देते है ताकि सच न सामने आने पाए जिसकी

IMG-20231002-WA0012

तस्वीर जनकपुर बीट के जीवडीह के वन विभाग पौधशाला में आप को दिखाई दे जाएगा जिसपर विभागीय जिम्मदारो से सवाल तो बनता है क्या कारण है पौध शालाओं में लगाए गए पौधों के लुप्त होने और जलाने की । आखिर क्यों उन्हें जलवाया गया है क्या यही विभाग का पौध संरक्षण है जिसमे करोड़ो का सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है और फोटू शूट कर सिर्फ विभागीय उच्च अधिकारियो को सन्तुष्ट कर दिया जाता है कि यहां का मौसम गुलाबी है जो सिर्फ फाइलों तक ही सीमित है जबकि हकीकत में कुछ और ही नजारे नजर आते है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel