नेताओं के लिए मजाक बना स्वच्छांजली
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट बनी फोटो शूट
भाजापा के पदाधिकारी व नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट की उड़ाई जा रही धज्जियां
बलरामपुर/तुलसीपुर
सरकार द्वारा चलाये जा रहे 154 घंटे का महासफ़ाई अभियान के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में 1 घंटे सफ़ाई के लिए श्रमदान एवं सफ़ाई का महाअभियान चलाया गया है। महाअभियान की अगुवाई नगर पंचायत की अध्यक्षया कहकशाँ फिरोज़ ने की है और बतौर मुख्यअतिथि विधानसभा तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के साथ,श्रमदान में सहयोग देने वालों में उपजिलाधिकारी अभय सिंह ,
अधिशाषी अधिकारी , अवनीश सिंह , अदनान फिरोज़ ,अरुण देव आर्य (बब्लू), मुशाहिद अली, सभासद गण , नगर पंचायत के कर्मचारी गण ने झाड़ू पकड़ स्वक्षता का शंदेश दिया और फोटू शूट कर महा अभियान में मात्र नाम दर्ज कराने का प्रदर्शन करते देखे जा रहे।साथ ही
सफ़ाई अभियान के पश्चात कहकशाँ फिरोज़ एवं विधायक कैलाश
नाथ शुक्ला द्वारा पौधरोपण भी किया गया लेकिन यह अनेक सवाल उतपन्न हो रहा है जिसका जवाब न तो नगर अध्यक्षया और न ही विधायक तुलसीपुर के पास सम्भवतः होगा क्योकि अगर नगर के स्वक्षता का आकलन किया जाय तो ऐसे कई प्रमाण मिलेंगे जो स्वक्षता अभियान के मुंह पर खुला तमाचा है जिसकी पुष्टि वार्डो के सर्वे और कूड़ा घर की स्थित देख कर सकते है वही अगर पौध रोपण की बात की जाय तो माननीय जनप्रतिनिधियों और जिम्मदारो से यह सवाल है कि कितने बार जलवायु और पर्यावरण संरक्षण को लेकर तमाम पौधे लगाए गए लेकिन आज तक कितने की सुरक्षा हुई और कितने पौधे जीवित है जिनका जवाब अतिआवश्यक है।

Comment List