
खड्डा : पुलिस देख लग्जरी कार छोड़ भागे तस्कर,तलाशी में मिली अंतर्राजीय वाइन
शैलेश यदुवंशी
खड्डा,कुशीनगर।
पनियहवा से बगहा की ओर जा रहे अवैध शराब लदी लग्जरी कार को खड्डा पुलिस ने बरामद किया है बरामदगी के आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुटी है। शनिवार को दोपहर लग्जरी कार वाहन संख्या बी आर 01 एफ वाई 4417 में हरियाणा निर्मित शराब लादकर दो अज्ञात तस्कर पनियहवा की ओर से बिहार की ओर जा रहे थे
इस दौरान मुखाबिर की सूचना पर खड्डा पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो खुद को घिरता देख अज्ञात तस्कर शराब लदी लग्जरी कार रोड पर ही छोड़कर भाग गए पुलिस ने कार की तलाशी ली
तो कार से हरियाणा निर्मित मेगडॉल 88 अदद 180 एमएल शीशी 48 अदद 375 एमएल बोतल 57 अदद 750 एमएल बरामद कर बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम की धारा 60,63,72 व आईपीसी की धारा 419,420 के तहत अज्ञात अभियुक्तो के खिलाफ़ केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं।
बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक खड्डा अशुतोष सिंह, आबकारी निरिक्षक अनिल कुमार सिंह, एसआई प्रमोद गौतम, हेड कांस्टेबल शशिकेश गोस्वामी, दीपू कुंवर रमेश चंद्र यादव धीरेंद्र सिंह,कृष्ण मौर्या, चंदन यादव, रणजीत यादव,चंद्रप्रकाश मिश्रा, अंकिता सिंह रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List