आधा दर्जन के खिला गुण्डा टैक्स मांगने पर दर्ज हुआ मुकदमा

आधा दर्जन के खिला गुण्डा टैक्स मांगने पर दर्ज हुआ मुकदमा

बाँदा। ग्राम सभा की जमीन में निर्माणाधीन बारात घर का विरोध करने और जबरन गुंडा टैक्स मांगने के आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ़ भाजपा नेता और पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा गिरवां थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गिरवा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी ने थाने में दी गई तहरीर मे बताया कि वह पूर्व में कई बार ग्राम प्रधान रहा हैं।

वर्तमान में उनकी पत्नी रंजना ग्राम प्रधान है। बताया है कि सरकारी धन से ग्राम समाज की प्रस्तावित भूमि में बारात घर बनाया जा रहा हैं। ऊबड़ खाबड़ भूमि होने के कारण जेसीबी द्वारा समतलीकरण कराया जा रहा था। इसी बीच अजय व ज्ञानेंद्र पुत्रगण प्रेम नारायण तिवारी, मनोज व संतोष पुत्रगण राजा भैया, अनुराग पुत्र अंबिका प्रसाद ,प्रेम नारायण पुत्र सिपाही लाल तिवारी निवासी दुर्गापुर थाना गिरवां लामबंद होकर हाथों में तमंचा, बरछी व डंडा लेकर आ गए और समतलीकरण कर रहे जेसीबी कर्मी ऑपरेटर राजकुमार व मैनेजर धर्मेंद्र से कहा कि यदि यहां बारात घर बनेगा तो हमें एक लाख रुपए एडवांस चाहिए।

रुपया देने से मना करते ही उक्त लोग दोनों के साथ गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर मौजूद ग्राम रोजगार सेवक राजकुमार ने कागजात भी दिखाएं तो उन्हें भी फाड़ कर फेंक दिया और जेसीबी को छतिग्रस्त कर दिया। गांव के लोगों के आ जाने से जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। थानाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि प्रेम नारायण द्विवेदी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel