आधा दर्जन के खिला गुण्डा टैक्स मांगने पर दर्ज हुआ मुकदमा
बाँदा। ग्राम सभा की जमीन में निर्माणाधीन बारात घर का विरोध करने और जबरन गुंडा टैक्स मांगने के आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ़ भाजपा नेता और पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा गिरवां थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गिरवा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी ने थाने में दी गई तहरीर मे बताया कि वह पूर्व में कई बार ग्राम प्रधान रहा हैं।
रुपया देने से मना करते ही उक्त लोग दोनों के साथ गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर मौजूद ग्राम रोजगार सेवक राजकुमार ने कागजात भी दिखाएं तो उन्हें भी फाड़ कर फेंक दिया और जेसीबी को छतिग्रस्त कर दिया। गांव के लोगों के आ जाने से जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। थानाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि प्रेम नारायण द्विवेदी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comment List