2024 में महागठबंधन से भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में युवा नेता पप्पू यादव होते हैं तो जीत सुनिश्चित है,युवा
On
स्वतंत्र प्रभात
भागलपुर (बिहार )। राजद के कद्दावर युवा नेता ,जिले में विकास पुरुष के नाम से चर्चित नाथनगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह जनता के बीच हर समय उपलब्ध तो रहते ही हैं ।लेकिन हर मानव कल्याण के लिए अपने दायित्व पर उतने वाले युवा प्रत्याशी पप्पू यादव है। इतना ही नहीं किसी असहाय गरीब मजदूर लाचार हर जरूरतमंद लोगों तक हर संभव सहयोग कर पुण्य कमा रहे है। ये जनता के बीच जाकर उनके सुख-दुख में भागीदारी निभाते हैं।
चाहे बाढ़ का मामला हो या सुखार का, किसी गरीब की बेटी की शादी की बात हो हरेक जगह गर्म जोशी के साथ जनता के साथ खङे रहते है।मन, धन से ,निस्वार्थ भाव से मानव सेवा कर रहे है। मानव सेवा के लिए ये पूर्ण रूप से समर्पित हैं ! भागलपुर ही नही बल्कि पूरे बिहार में शान्ति सद्भाव का संदेश जा रहा है ।इनका मधुर सबंध सभी अधिकारियरी ;पदाधिकारियो के बीच है ही इसके साथ ही मजबूत पकड़ जनता के बीच देखा जा रहा है !
वही इस बार खासकर सभी जाति धर्म के युवा वर्ग को 2024 के चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी भागलपुर नाथनगर के युवा व बेबाक निर्भीक होकर जनता की आवाज उठाने वाले पप्पू यादव को अगर टिकट मिलता है, तो भारी मतों से जीत सुनिश्चित करेगे। चूंकि इस बार जनता का आशीर्वाद ऐसे प्रत्याशी पर है जो उस पद पर ना रहते हुए भी हर तरह से सहयोग मदत पहूंचा रहे है । बता दे कि खासकर सभी छः विधानसभा सभा में युवा वर्ग का एक ही मांग हो रहा है, पप्पू भैया को ही हमलोग जितायेगे ।
ताकि समाज शहर का विकास जमीनी स्तर पर हो सके । ऐसा ही जनप्रतिनिधि होना चाहिए । हम आपको बता दे कि आज यही वजह है, कि जनता के दिलों में पप्पू यादव बस गए हैं ! अपने जिले में कई जटिल से जटिल समस्याओं का निदान सार्वजनिक कार्य से संबंधित सफलता पूर्वक हल करने का कार्य से जनता का दिल व भरोषा जीतने का काम किये ।
जनता के विश्वास पर खरा उतरने से उनके बीच मधुर संबध तो हुआ ही क्षेत्र में काफी मजबूत पकङ भी हुआ !नाथनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव को 2024 के चुनाव में विधायक के रूप में देखकर क्षेत्र के विकास के लिए जनता एक बार अपना आशीर्वाद दे मौका दिया जायेगा। ।जी हां नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों मे सभी अवाम के युवा वर्ग खासकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री पप्पू यादव को महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में अगर चुना जाता है। तो अधिक मतों से विजई होगे।चूकि जनता की सेवा के लिए हर हमेशा तैयार रहते है ।इसीलिए इस बार जनता का आशीर्वाद मिलना तय है।
पूरे जिला में सभी वर्गों के युवा का मांग है कि हमारे बीच ऐसे ही युवा नेता आये।वही बिहार के डिप्टी सीएम श्री तेजस्वी यादव जी से मधुर संबंध और बहुत करीबी हैं । अभी से ही जनता के बीच चुनाव का घुनसुन होने लगा है।छ; विधानसभा जिसमें भागलपुर नाथनगर ,गोपालपुर ,बिहपुर कहलगांव ,पीरपैती महागठबंधन से संसद के उम्मीदवार श्री पप्पू यादव को भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प ले लिया गया हैं। किसी भी त्योहार पर जनता के साथ तथा त्योहार पर शान्ति सद्भाव भाईचारे का संदेश पूरे बिहार ही नही बल्कि पूरा भारत मैसेज जाता है,कि भागलपुर नाथनगर का लाल जो 31वर्षो से ये पैगाम दे रहे है।
सभी अवाम के जनता इनके साथ खङे है। जिस प्रकार से महामारी कोरोना काल के समय जरूरतमंद लोग के साथ साथ सभी असहाय व गरीबों तक हर संभव मदत पहुँचाने का काम किये।महामारी के समय वो मंजर याद कर लोग सहम जाते है ।वैसे समय अपने जिले मे तमाम घर ,मुहल्ला ,गाँव अपने टीम के साथ सेनीटाइज करने का काम किये हर लोगो तक राशन पहुंचने के साथ राशी से भी सहयोग पहुंचाने का काम किये। देखा जाए तो भागलपुर का लाल हर जरूरतमंद लोगो तक मदत पहुंचाने का काम कर रहे है । मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रवीण यादव,सुबोध यादव, मुन्ना खान, अभिनंदन यादव, जितेंद्र यादव, संतोष मिश्रा, राजेंद्र लाल विक्की कुमार ,संतोष गुप्ता ,पिंकू कुमार ,रोहित यादव ,संजय कुमार, संजय पासवान ,अशोक कुमार राजेंद्र ,मालाकार शंभू कुमार, राजीव वर्मा,अनिल यादव,काशी मिश्रा,शंकर यादव,राजेश कुमार समाज सेवी नीतू देवी व अन्य।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 19:15:24
SSY: अगर आपके घर में एक छोटी बिटिया है और आप उसकी शिक्षा या शादी को लेकर चिंतित हैं, तो...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List