रसोइया मानदेय बढ़ाने तथा रसोइयों को स्थाई राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को दिया

रसोइया मानदेय बढ़ाने तथा रसोइयों को स्थाई राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को दिया

बलरामपुर/गैसड़ी

रसोइया मानदेय बढ़ाने तथा रसोइयों को स्थाई राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार पांडे को रसोईया संघ ने ज्ञापन सोपा है | संबोधित ज्ञापन में रसोइयों को अस्थाई किए जाने, मानदेय में वृद्धि करते हुए कम से कम दस हजार रुपये प्रति माह किए जाने, सभी रसोइयों का बकाया मानदेय शीघ्र भुगतान कराए जाने , एक अक्टूबर से हर माह के एक तारीख को सासमय भुगतान कराए जाने , सभी रसोइयों का बीमा कराए जाने , कार्यरत रसोइयों को जटिल बीमारियों की दशा में मुफ्त इलाज कराए जाने , माह में दो दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने , अन्य कर्मचारियों की भांति जून में भी मानदेय दिए जाने सहित अन्य मांगे को लेकर संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार पांडे को सौपा है |

ब्लॉक अध्यक्ष विमला देवी ने कहा की यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो शीघ्र ही खाना बनाने से पूरी रसोईया बहिष्कार करेंगी और मांगो को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ेंगी | रसोइयों को दो हजार रुपये मानदेय दिया जाता है जिससे बच्चों का भरण पोषण नहीं हो पता है रसोइयों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यह हमारी मांगे नहीं मानी गई तो शीघ्र ही खाना बनाने से बहिष्कार कर दिया जाएगा | इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार पांडे ने कहा कि मांग पत्र ले लिया गया है लिखा पढ़ी करके शीघ्र ही उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा इस मौके पर पुष्पा, सुशीला , मनसा देवी, रामवती , उर्मिला देवी , उषा देवी व राजकुमारी सहित अन्य रसोईया मौजूद रही |

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।