मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी दो बार मौके पर आए थे दो दौर की वार्ता विफल हो गई
स्वतंत्र प्रभात
विशेष संवाददाता गोंडा
आज धरने का 15वा दिन और ठाकुर नीरज सिंह जी का अनशन का 4 (चौथा )दिन कल यानी कि 27 सितंबर को नीरज सिंह के स्वस्थ गिरावट आने के कारण लगभग रात्रि 10 बजे जिला अस्पताल की टीम आयी और उनका चैकअप किया गया जिसमें उनकी वीपी बढी हुई थी कई बार दस्त आ चुका है मौजूद डॉक्टर की टीम ने जो उचित मेडिसिन थी दिया गया और रात किसी तरह कटी
सुबह यानी कि 28 सितंबर को सुबह तबियत अचानक फिर बिगड़ गई जिसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर की टीम आयी और दवाई के साथ साथ ग्लूकोस चढ़ाया कुछ ही समय बाद शासन से जिला मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी महोदय का आगमन हुआ और काफी देर तक अनशन तोड़ने के लिए मान मनौवत करने लगे बिना किसी ठोस आश्वासन के, ठाकुर नीरज सिंह ने बिना किसी ठोस आश्वासन के और बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी जो विश्वविद्यालय बनने का ठोस आश्वासन मिले बिना अनशन तोड़ने मना किया और कहा
रघुकुल रीति सदा चल आयी।
प्राण जाए पर वचन ना जायी।।
ठाकुर नीरज सिंह मैं अपने प्राणों की आहुति यही दे दूंगा पर बिना किसी ठोस आश्वासन के बगैर अनशन खत्म नही करूंगा जिसमे तमाम लोग मौजूद रहे -आज शिक्षक समाज,अधिवक्ता समाज ,डॉक्टर टीम,समाज सेवी संस्था कई संगठनो का समर्थन प्राप्त हुआ।उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ गोण्डा।
किरण सिंह जिला अध्यक्ष UPJHSS, पवन कुमार सिंह मण्डल अध्यक्ष,सुधाकर मिश्रा जिला महा मंत्री, शिवकुमार गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, अवधेश कुमार वर्मा ब्लॉक मंत्री इटियाथोक कृष्णानंद मिश्रा जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर नरवरिया सदस्य शकुंतला सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ गोंडा उमेश श्रीवास्तव जिला संयुक्त मंत्री लवकुश शुक्ला जिला संयुक्त मंत्री नेहा शुक्ला मंत्री मुरैना कृष्णा तिवारी जिला अध्यक्ष महिला सभा सुबी कक्कड़ जिला महामंत्री महिला सभा मोहित सिंह मंडल मंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ गोंडा जितेंद्र कुमार सिंह अनुराग तिवारी अभय मिश्रा शैलेश मिश्रा आलोक शुक्ला मनोज शर्मा कुलदीप सिंह अखिलेश पांडे प्रशांत सिंह राजकुमार सिंह नागेंद्र कुमार सिंह
संतोष सिंह, नील ठाकुर, सूरज उपाध्याय,विनय वर्मा,राम प्रकाश तिवारी,भोला सिंह, प्रवीण सिंह,लाल सिंह, बाल सिंह दिल्ली से भी समर्थन मिलने की संभावना बताई जा रही है क्योंकि अधिक से अधिक मात्रा में गोंडा वासी दिल्ली में निवास करते हैं उन्होंने फोन पर नीरज सिंह से बात किया और कहा है कि दिल्ली से भी हम लोग समर्थन करेंगे हो सकेगा धरना प्रदर्शन भी करेंगे
गोंडा गांव क्षेत्र से लोग रोजी रोजगार के लिए दिल्ली प्रदेश पंजाब लुधियाना चंडीगढ़ इतिहास शहरों में रहते हैं सभी ने ठाकुर अनुराग सिंह जी से संपर्क करके आश्वासन दिया है कि हम लोग जहां हैं वहीं से सोशल मीडिया के माध्यम से आपका समर्थन करेंगे तो हो सकेगा सभी लोग एक साथ होकर दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे
Comment List