संदिग्ध अवस्था मे मोटरसाइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

संदिग्ध अवस्था मे मोटरसाइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

तुलसीपुर/बलरामपुर

थाना तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत नकटी नाला व गिरधरडीह गांव के बीच रात्रि लगभग 8 बजे आज्ञात कारण से मोटर साइकिल सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत।

प्राप्त सूचना अनुसार बताया जाता है कि पुत्तन लाल पुत्र राम धीरज निवासी भड़सहिया बाज़ार बलरामपुर का निवासी है जो बरदौलिया में अपना मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान कर रहा था और यह कोयलाबास घूमने के लिए गया था। वापस लौटते समय गिरधरडीह व नकटी नाला के बीच मे अज्ञात कारणों से सड़क दुर्घटना हो गया जिसके कान व नाक से काफी रक्त स्राव होने के कारण उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाते ही कस्बा इंचार्ज गुरुसेन सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर भेजवाया गया।प्राप्त सूचना अनुसार मृतक युवक की पहचान पुत्तन लाल उम्र लगभग 28 वर्ष निवसी भड़सहिया बाज़ार का बताया जाता है

   जो मोटर साइकिल टीवीएस यूपी 47 वाई 7278 लेकर कोयलाबास से घर को वापस लौट रहा था। कस्बा इंचार्ज गुरुसेन सिंह,आरक्षी महमूद अली,राहुल सिंह,अमित पटेल अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel