असम करीमगंज जिले के सिंगलाछड़ा जीपी में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम भव्य एवं गौरवशाली तरीके से मनाया गया
प्रधानमंत्री कि यह अभियान देश के सभी गांवों को एक राष्ट्र की भावना से जोड़ेगा: विजय मालाकार।
अमृत कलश यात्रा का किया गया आयोजन।
- असम करीमगंज संवाददाता,
सचिंद्र शर्मा, दैनिक स्वतंत्र प्रभात :

जिसे बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से एकत्र किया जाएगा। उस उद्देश्य के लिए आज 25 सितंबर (सोमवार) को दुल्लभछड़ा भाजपा ब्लॉक मंडल द्वारा उक्त जीपी के दुर्गा मंडप सामुदायिक हॉल में सिंगलछड़ा जीपी के सभी वार्डों से अमृत कलश एकत्र करने का शुभ अवसर है। इसमें जीपी के विभिन्न गांवों से आई मातृशक्ति महिलाओं ने लाल वस्त्र धारण कर पूजा-अर्चना कर एकत्रित मिट्टी को राताबाड़ी विधायक विजय मालाकार के हाथों समर्पित किया।
हालांकि, विधायकों और कार्यकर्ता ने गांव में घूमकर मिट्टी एकत्रित की। विधायक के भाषण में पता चला कि दुल्लभछड़ा ब्लॉक के लिए प्रत्येक जीपी से मंडल के विभिन्न बूथों से मिट्टी एकत्र की गई है, जो करीमगंज जिले में जाने के बाद गौहाटी भेजी जाएगी। फिर एकत्रित अमृत कलश के मिट्टी दिल्ली भेजी जाएगी। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत विधायक विजय मालाकार ने दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया.
Read More Haryana Weather: हरियाणा में हवाओं के रुख से ठंड में उतार–चढ़ाव, कई जिलों में शीतलहर का असरकार्यक्रम में दुल्लभछड़ा भाजपा प्रखंड मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र लाल राय, उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिन्हा, मंडल टी मोर्चा अध्यक्ष मनोज कैरी, समाज सेवी विश्वजीत कैरी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Comment List