अवैध कब्जों पर चले बुलडोजर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के साथ प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

अवैध कब्जों पर चले बुलडोजर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के साथ प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

आगरा शनिवार को जिला प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा दयाल बाग क्षेत्र में मौजा जगनपुर खासपुर में सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे आज शनिवार सुबह बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया इस दौरान टक राव की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस पीएसी बल तैनात कर दिया गया। 

कब्जे की जमीन पर एक हिस्सा ढहाने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर का रुख डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण की ओर कर दिया टकरावऔर तनाव के हालात के बीच अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी बता दें कि राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा दयालबाग क्षेत्र के मौजा जगन पुर खासपुर में सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने की मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई थी सत्संग सभा ने प्रशासन से और समय मांगा था प्रशासन ने इंकार कर दिया था। 

शनिवार सुबह सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई पुलिस प्रशासन ने आरंभ करदी सुबह सातबजे ही पीएसी को बुला लिया था दूसरी ओर सत्संगी भी बड़ी संख्या में जुट गए इससे कब्जा हटाने की कार्र वाई के दौरान टकराव के हालात बने रहे प्रशासन के अधिकारी सुबह पौने दसबजे बुलडोजर लेकर कब्जा हटाने पहुंचे उन्होंने बुलडोजर सेअवैधकब्जा ढहाने का काम शुरूकर दिया। 

राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जा की गई जमीन को खाली कराने के लिए प्रशासन ने इस बार कागजों पर पूरी तैयारी की प्रशासन ने सत्संग सभा काे बाकायदा नोटिस दिया उन्हें कब्जा हटाने का समय दिया ताकि सत्संगसभा कानूनी पेंचन फंसासके सुबह नौबजे तकपीएसी पुलिस प्रशासन समेत संबंधित विभाग के अधिकारी न्यू आगरा थाने पर जुट गए थे सुबह पौने दस बजे कार्रवाई आरंभ कर दी गई।

इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण सत्संग सभा और प्रशासन के बीच चल रहे घटनाक्रम को देखते रहे प्रशासन द्वारा सत्संग सभा द्वारा किए गए कब्जे हटाने की कार्रवाई ग्रामी ने कई दशक में पहलीबार देखीउनके मस्तिष्क में पुराने विवाद कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान हुए टकराव की स्मृति थी ग्रामीणों ने न ही खुशी प्रकट की न हंगामा किया ग्रामीणों कोआशंका थी उनकी प्रति क्रिया से कोई नया विवाद न खड़ा हो जाए। 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी। बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी।
नई दिल्ली। पटना के आईजीआईएमएस में वर्ष 1998 में बिहार सरकार में पूर्व मंत्री ई. बृज बिहारी प्रसाद की हत्या...

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।