पाकिस्तान में अहमदी पूजास्थल में हिंसक भीड़ ने फिर मचाई तबाही
कराची में भीड़ का मस्जिद पर हमला, इमारत पर चढ़कर छेनी-हथौड़ी से पत्थर तोड़ने लगे लोग
स्वतंत्र प्रभात
लाहौर। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां सप्ताह में दूसरी बार अहमदी पूजा स्थल पर हमले का समाचार है। पाक के कराची में गुरुवार को ¨हिंसक भीड़ ने अहमदी पूजा स्थल में फिर तोड़फोड़ की । जमशेद क्वार्टर के एसपी फरहत कमल ने कहा कि हमला जमशेद क्वार्टर में हुआ।
इससे पहले पंजाब प्रांत के अलग- अलग जिलों में कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों के सदस्यों ने अल्पसंख्यक समुदाय अहमदिया की तीन इबादतगाहों की मीनारों को तोड़ दिया। उनका आरोप है कि ये मीनारें मस्जिदों की प्रतीक हैं। इससे पहले उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए करीब दो हफ्ते पूर्व अहमदिया समुदाय की एक इबादतगाह की मीनारों को तोड़ दिया गया था।
उच्च न्यायालय ने 1984 से पहले अल्पसंख्यक समुदाय के उपासना स्थलों के खिलाफ इस तरह के कृत्यों पर रोक लगा दी थी। पाकिस्तान की संसद ने 1974 में अहमदिया समुदाय को गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया था। यहां तक कि उनपर खुद को मुस्लिम कहने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
किसी रूप में हिंसा स्वीकार्य नहीं: वेदांत पटेल
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा है कि उन्हें ईशनिंदा के आरोप में पाकिस्तान में हुई हिंसा का पता है। हिंसा या हिंसा की धमकी कभी भी अभिव्यक्ति का स्वीकार्य रूप नहीं हो सकती। पाकिस्तानी अधिकारियों से मामले की विस्तृत जांच की अपील की गई है।

Comment List