
ट्रेन की चपेट में आने से बीस वर्षीय युवक की हुई मौत
घायल युवक नीरज कुमार की सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजनो ने युवक के दो धड़ लेके सीएचसी निघासन इलाज के लाये परंतु हालत गम्भीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस दौरान युवक की रास्ते मे ही मौत हो गयी है।
On
निघासन-खीरी- तहसील के अंतर्गत बेलरायां रेलवे स्टेशन के मध्य होम सिंगल के निकट मैलानी बहराईच पैसेंजर ट्रेन 05356 डाउन की चपेट में युवक जख्मी हो गया है घटना की सूचना पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को सूचना देकर घायल युवक को परिजनों के सुपुर्द किया है इस दौरान परिजनों ने दो धड़ हुए पुत्र के लिए इलाज के लिए सीएससी निघासन भर्ती कराया है चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है.
इस दौरान घायल युवक की रास्ते मे मौत हो गई है परिजनों की सूचना पर सिंगाही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है वही परिजनों का रो रोकर बुराहाल हो गया है ग्राम हरद्वाही निवासी मृतक नीरज कुमार गुप्ता (20) वर्ष के पिता राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब नो बजे पुत्र नीरज कुमार गुप्ता घर से गजियापुर ननिहाल ट्रेन से जाने के लिए घर से निकला था।
घटना की सूचना करीब 11 बजे मिलने पर परिजनों ने रेलवे ट्रेक पर जख्मी पुत्र को रेलवे स्टेशन अधीक्षक, पुलिस की मदद से आनन फानन में सीएससी निघासन में भर्ती कराया है।इस दौरान चिकित्सकों ने पुत्र की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है।इसबीच घायल युवक की रास्ते मे मौत हो गई है सिंगाही पुलिस ने मृतक के परिजनों की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पीएम।के लिए जिला अस्पताल भेजा है इस दौरान घटना से आहत बुजुर्ग, मां बाप का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List