कुशीनगर : भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान - हसमुद्दीन

2024 के लोकसभा चुनाव में पटरी से उतर जाएगी डबल इंजन की सरकार 

 नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त विशेष आमंत्रित सदस्य हसीमुद्दीन अंसारी के पहली बार जनपद आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा नेता ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में डबल इंजन की भाजपा सरकार को सबक सीखा देगी।

            बृहस्पतिवार की दोपहर को हसीमुद्दीन अंसारी का काफिला जैसे ही प्रेमवालिया पहुंचा असलम अली,राजेश सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। धुनवलिया चौराहे पर फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न अंचलों से आये कार्यकर्ताओं ने सपा नेता को फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत से अभिभूत सपा नेता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए सदैव आभारी रहूंगा।आने वाला लोकसभा चुनाव में प्रदेश की अधिकतर सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजयी होंगे।भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश के युवा हताश हैं। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश और देश में पूरी तरह फेल है। रोज-रोज नए नए जुमले गढ़ कर असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है।महिला आरक्षण की चर्चा करते हुए सपा नेता ने कहा कि चुनावों में महिलाओं को तैंतीस प्रतिशत आरक्षण अवश्य मिलना चाहिए लेकिन पिछड़ी,अल्पसंख्यक,अनुसूचित,अनुसूचित जनजाति की महिलाओं की कितने प्रतिशत भागीदारी होनी चाहिए यह भी स्पष्ट होना चाहिए।इस दौरान सपा नेता रब्बुदीन अली , अशोक यादव, रविंद्र प्रसाद, हरिलाल यादव, राजेश सिंह, असलम अली, अमरेश मिश्र, वैरिस्टर यादव, संतोष यादव, आबिद हुसैन, हरिनारायण चौहान, गुलाब चौहान, जावेद अख्तर आदि उपस्थित थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel