
कुशीनगर : पूर्व ग्राम प्रधान और उसके पुत्र पर केस दर्ज अनशन समाप्त
नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में शुरू हुआ आमरण अनशन पडरौना एसडीएम की मौजूदगी में को समाप्त हुआ। पूर्व प्रधान और उसके पुत्र पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और एक सप्ताह में उसकी जमीन की पैमाइश कराने का भरोसा देकर अनशन को समाप्त कराया।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एक गांव के परिवार ने बगल गांव के पूर्व प्रधान और उसके बेटे पर जबरन फसल जोतने तथा रोकने पर कपड़े फाड़ने और अर्धनग्न करके ट्रैक्टर से कुचलने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुवे सोमवार की सुबह दस बजे के करीब अपने ही दरवाजे पर ही अनिश्चित कालीन अनशन शुरू कर दिया था। आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर भेजने के बावजूद सटीक कार्यवाही नही होने से परिवारजनो में आक्रोश था। अनशन के पहले दिन मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी ने अनशन पर बैठे परिवार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अनशन नहीं टूटा। दूसरे दिन देर शाम को पडरौना एसडीएम महात्मा सिंह पहुंचे और पैमाइश कराने का लिखित आश्वासन देकर अनशन को समाप्त कराया। नेबुआ नौरंगिया प्रभारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि एसडीएम पडरौना व पुलिस की मौजूदगी में जमीन पैमाइश कराने का लिखित आश्वासन देकर अनशन को समाप्त करा दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List