प्रधान ने गरीब कृषक के जोत भूमि पर लगाया खड़ंजा, पीड़ित पहुंचा डीएम व कमिश्नर दरबार
झूठी कहानी रचित कर खड़यँत्र के तहत कृषक के निजी भूमि पर कब्जा करने का मामला
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी/ रिपोर्ट/प्रिया शुक्ला
फरियाद के बाद मीडिया से पीड़ित कृषक ने बताया कुछ माह के लिए दिल्ली रोटी रोजी हेतु बाहर गया था ,उसी दौरान प्रधान द्वारा मेरे जोत भूमि आराजी नम्बर 87 में पूरब की ओर को कब्जा कर खड़ंजा लगा दिया गया ।सूचना पाने के बाद जब वापस घर आया तो नम्बर के जमीन खड़ंजा लगा देख हैरान हो गया।
तब जाकर मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत किया। उसके बाद जिले के अधिकारियों के वहां जाकर निजी भूमि पर प्रधान द्वारा जबरन कब्जा को मुक्त कराने का गुहार लगा रहा है ,
मामला हरपुर बुदहट थाना के ग्राम सभा गिदहा का है ,जहां सोमनाथ पुत्र परदेशी के जोत भूमि अराजी नंबर 87 पर प्रधान द्वारा निजी सम्बन्धो में लाभ पहुंचाने हेतु कृषक के अनुपस्थिति में खड़ंजा लगवा दिया गया , आरोप है भूमि स्वामी के अनुपस्थिती में उसी के निजी जमीन को हड़पने का खड़यँत्र कर सीएम दरबार मे जाकर झूठी कहानी रचते हुए गुमराह किया जा रहा है , और सोशल मीडिया में जाति शुचक शब्दो के प्रयोग कर गाली झूठी कहानी बनाई जा रही है ,अधिकारी को गुमराह किया जा रहा है ,
जो पूरी तरह गलत है ,हम गरीब किसान अपनी जीवको पार्जन में लगे है ,तबाह कर मेरी जमीन हड़पी जा रही है ,पूरब सरकारी जमीन होने के बावजूद पश्चिम से मेरी जमीन हड़पी जा रही है ,जिसको लेकर जमीन का मूल कागजात लिए डीएम व एसएसपी के पास आपबीती बताया ,
वहीं पीड़ित अपने जमीन के रक्षा के लिए मुख्यमंत्री के पास जाकर अपने कागजात दिखा कर निजी भूमि के कब्जेदारों की हकीकत बयान करने की बात कह रहा है ,
उक्त मामले को लेकर एसडीएम खजनी राजू कुमार ने बताया जमीन की पैमाइस कर भमि मालिक को दे दिया जाएगा ।निजी भुमि पर खड़ंजा नही लगेगा।

Comment List