प्रधान ने गरीब कृषक के जोत भूमि पर लगाया खड़ंजा, पीड़ित पहुंचा  डीएम व कमिश्नर दरबार

झूठी कहानी रचित कर खड़यँत्र के तहत कृषक के निजी भूमि पर कब्जा करने का मामला

प्रधान ने गरीब कृषक के जोत भूमि पर लगाया खड़ंजा, पीड़ित पहुंचा  डीएम व कमिश्नर दरबार

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी/ रिपोर्ट/प्रिया शुक्ला

गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र  खजनी तहसील के हरपुर बुदहट थाना अंर्तगत ग्राम सभा गिदहा में निजी जमीन पर जबरन खडंजा लगाने का मामला सामने आया है , जहां पीड़ित किसान द्वारा तहसील से लेकर जिलाधिकारी व कमिश्नर के समक्ष अपनी फरियाद प्रस्तुत कर न्याय का गुहार लगाया है ।

 

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

फरियाद के बाद मीडिया से पीड़ित कृषक ने बताया कुछ माह के लिए दिल्ली रोटी रोजी हेतु बाहर गया था ,उसी दौरान  प्रधान द्वारा मेरे जोत भूमि आराजी नम्बर 87 में पूरब की ओर को कब्जा कर  खड़ंजा लगा दिया गया ।सूचना पाने के बाद जब  वापस घर आया तो नम्बर के जमीन खड़ंजा लगा देख  हैरान हो गया।

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

 

 तब जाकर मुख्य मंत्री पोर्टल  पर शिकायत किया। उसके बाद  जिले के अधिकारियों के वहां  जाकर निजी भूमि पर प्रधान द्वारा जबरन कब्जा को मुक्त कराने का गुहार लगा रहा है ,

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

मामला हरपुर बुदहट थाना  के ग्राम सभा गिदहा का है ,जहां सोमनाथ पुत्र परदेशी के जोत भूमि अराजी नंबर 87 पर प्रधान द्वारा निजी सम्बन्धो में लाभ पहुंचाने हेतु कृषक के अनुपस्थिति में खड़ंजा लगवा दिया गया , आरोप है भूमि स्वामी के अनुपस्थिती में उसी के निजी जमीन को हड़पने का खड़यँत्र कर सीएम दरबार मे  जाकर झूठी कहानी  रचते हुए गुमराह किया जा रहा है , और सोशल मीडिया में जाति शुचक शब्दो के प्रयोग कर गाली झूठी कहानी बनाई जा रही है ,अधिकारी को गुमराह किया जा रहा है ,

 

जो पूरी तरह गलत है ,हम गरीब किसान अपनी जीवको पार्जन में लगे है ,तबाह कर मेरी जमीन हड़पी जा रही है ,पूरब सरकारी जमीन होने के बावजूद पश्चिम से मेरी जमीन हड़पी जा रही है ,जिसको लेकर जमीन का मूल कागजात लिए डीएम व एसएसपी के पास आपबीती बताया , 

वहीं पीड़ित अपने जमीन के रक्षा के लिए मुख्यमंत्री के पास जाकर अपने कागजात दिखा कर  निजी भूमि के कब्जेदारों की हकीकत बयान करने की बात कह रहा है , 

उक्त मामले को लेकर एसडीएम  खजनी राजू कुमार ने बताया जमीन की पैमाइस कर भमि मालिक को दे दिया जाएगा ।निजी भुमि पर खड़ंजा नही लगेगा।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel