बरही अनुमंडलीय अस्पताल में परिवार कल्याण दिवस पर कार्यशाला सह जागरूकता

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में परिवार कल्याण दिवस पर कार्यशाला सह जागरूकता

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में परिवार कल्याण दिवस पर कार्यशाला सह जागरूकता
 
परिवार नियोजन की दी गई जानकारी

बरही/हज़ारीबाग/झारखण्ड - धनंजय कुमार 

 गुरुवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में परिवार कल्याण दिवस के अवसर पर कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम किया गया। अध्यक्षता चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. प्रकाश ज्ञानी एवं संचालन सहिया साथी निशी कुमारी ने किया। कार्यक्रम में खासकर परिवार नियोजन की विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर विवाह की सही उम्र, विवाह के बाद गर्भधारण का समय, परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी विधि, बच्चो की संख्या, जननी सुरक्षा योजना, गर्भधारण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से उपस्थित महिला लाभुकों को अवगत कराया। कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं के बीच परिवार नियोजन के संबंध क्विज प्रतियोगिता भी किया गया। जिसमे सही जवाब देने वाली महिला लाभुकों को उपहार भेंट कर पुरस्कृत  किया गया।

प्रतियोगिता में मधुबाला कुमारी, आशिका नाज, शादिया प्रवीण, सेरातुन निशा, रानी कुमारी व आरती कुमारी आदि महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। संबोधन दौरान डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार कई कदम उठा रही है, पर अभी भी लोग परिवार नियोजन के साधनों से दूर भाग रहे हैं व आबादी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लोग परिवार नियोजन के प्रति जागरूक बने। स्थाई विधि के अंर्तगत महिला व पुरुष नसबंदी आता है। पुरुष नसबंदी यानी एनएसवी सबसे सरल सुलभ माध्यम है। एनएसवी में पुरुषों को कोई परेशानी नहीं होती है। वही अस्थायी विधि में माला डी, प्रील, कंडोम के साथ साथ आईयूएसडी विधि को अपनाया जा सकता है। मौके पर उपस्थित अपेम फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्ण प्रजापति, पूर्व पंसस प्रमोद विश्वकर्मा, बिपिन बिहारी पांडे ने कहा की परिवार नियोजन कार्यक्रम को अपनाकर अपने परिवार को समृद्ध बना सकते हैं। मौके पर अफसाना खातून, बाजिया प्रवीण, संजना कसेरा, आशिया नाज, निशा गोस्वामी,प्रीति कुमारी, रानी कुमारी, ज्योति कुमारी, बाजो कुमारी, बरती कुमारी, तब्बसूम खातून, पुष्पा देवी,  सहित कई लाभुक मौजूद थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel