डाइवर पलक शर्मा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों मिला मध्यप्रदेश एकलव्य अवॉर्ड .!

डाइवर पलक शर्मा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों मिला मध्यप्रदेश एकलव्य अवॉर्ड .!

 

        मात्र 8 साल की उम्र से गोताखोरी सीखना शुरू कर चुकी इंदौर मध्यप्रदेश की रहने वाली डाइवर पलक शर्मा 16 साल की उम्र में ही देशभर में अपने खेल प्रतिभा के कारण मशहूर हो चुकी हैं । बीते दिनों उन्हें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश एकलव्य अवॉर्ड से सम्मानित किया ।

यह मध्यप्रदेश का एक राज्यस्तरीय पुरस्कार है जिनसे राज्य सरकारें समय समय पर खिलाड़ियों को सम्मानित करती रहती हैं । विगत दिनों मध्यप्रदेश खेल अवॉर्ड की घोषणा की गई जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया ।

 इसमें विभिन्न श्रेणी के पुरस्कार दिए जाते हैं जैसे एकलव्य पुरस्कार, विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, स्व: प्रभाष जोशी पुरस्कार , और लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार । इसी क्रम में भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम के मार्शल आर्ट सभागार में आयोजित एक समारोह में विगत शनिवार को राज्य स्तरीय खेल पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ ।

 इसी समारोह में 47 खिलाड़ियों और खेल हस्तियों को मुख्यमंत्री और राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया । इस समारोह में राष्ट्रीय खेल सह युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।  जिसमें पलक शर्मा को साल 2022 के मध्यप्रदेश एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसमें एक लाख रुपये और एक मेडल के साथ एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। 
 

           पलक शर्मा ने अपने कम समय मे ही खेल प्रतियोगिताओं में बड़ा नाम कमा लिया है । उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में ही इंदौर का नाम देशभर में रौशन किया है । पलक एक युवा डाइवर हैं और आगे उनसे देश को बहुत सारी उम्मीदें हैं । पलक अपने इसी उम्र में ही देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाने लगी हैं , उन्होंने अभी हाल ही में एशियन एज ग्रुप चैम्पियनशिप 2019 में भारतीय डाइविंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइनल में 1 स्वर्ण और दो रजत पदक जीते ।

 इसके अलावा पलक ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेकों पदक जीते हैं जिनमें 
सब जूनियर नेशनल में 2 स्वर्ण 1 रजत,
जूनियर नेशनल में 9 स्वर्ण
वरिष्ठ नागरिक में 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 काँस्य ,
राष्ट्रीय खेल में 2 रजत 
एसजीएफआई में 6 स्वर्ण 
और आरआईपी में 4 स्वर्ण शामिल हैं । 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पलक शर्मा ने अपनी प्रतिभा का जमकर लोहा मनवाया है जिनमें 10वीं एशियाई आयुवर्ग चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं । 


पलक द्वारा जीते गए पुरस्कारों की बात करें तो उन्होंने 
मालवा पुरस्कार 2019
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 
एकलव्य पुरस्कार 2022 
और इंदौर गौरव पुरस्कार 2023 को जीता है । इन पुरस्कारों के साथ ही पलक शर्मा प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी परियोजना बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ और सुरक्षित शहर इंदौर की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।