संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत ! परिजनों में मचा कोहराम

आईटीआई प्रथम सेमेस्टर का छात्र था मृतक अनुज कुमार

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत ! परिजनों में मचा कोहराम

पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए दिल्ली मजदूरी करने गया था छात्र

शिवगढ़,रायबरेली।

 शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे मुराईन मजरे बेड़ारु गांव के रहने वाले हरिद्वार के 24 वर्षीय बेटे अनुज कुमार की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अनुज कुमार आईटीआई प्रथम सेमेस्टर का छात्र था जो इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से भिलवल जनपद बाराबंकी में आईटीआई कर रहा था। 

पिता का स्वास्थ्य सही न होने के कारण अनुज कुमार 10 दिन पूर्व दिल्ली मजदूरी करने गया था, जो दिल्ली में सब्जी मसाला पैक करने का काम करता था। परिजनों के मुताबिक रविवार की देर रात तक अनुज कुमार ने फोन से परिजनों से हर रोज की तरह बात की और घर का हाल-चाल जाना उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं थी। रविवार की प्रात: करीब 9 बजे साथ में कम कर रहे लोगों ने फोन से बताया कि अनुज कुमार की मौत हो गई है

 किन्तु मौत कैसे हुई यह किसी ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया। जिसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम गया। अनुज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। जिसकी मौत से छोटे भाई अंजुल कुमार, आलोक कुमार,मां राजवती, आजी सूरज कला, चाचा अजय कुमार, ओम प्रकाश, चचरे चाचा सन्तशरण, चाची शिवकुमारी, चचेरे भाई प्रियांशु सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अनुज कुमार आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए जून माह में दिल्ली गया था

बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न Read More बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

 किन्तु अधिक गर्मी पड़ने के कारण उसके शरीर पर छाले पड़ने लगे थे जिससे वह वहाँ चार-पांच दिन रुककर वापस लौट आया था। अनुज कुमार की पढ़ाई बाधित न हो जिसको लेकर चाचा अजय कुमार ने अपने पैसों से अनुज कुमार एडमिशन आईटीआई में कर दिया था। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अनुज कुमार पढ़ाई पूरी करने के लिए दिल्ली मजदूरी करने गया था। उससे क्या पता था मौत वहां उसका इन्तजार कर रही है।

निरीक्षण के बाद नहरों की सफाई व मरम्मत शुरू, किसानों में खुशी Read More निरीक्षण के बाद नहरों की सफाई व मरम्मत शुरू, किसानों में खुशी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel