मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के 269 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास का सौंपा स्वीकृति पत्र

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा प्रदेेश स्तर पर आयोजित गृह प्रवेश व स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मिल्कीपुर तहसील के तीनों ब्लॉक मुख्यालय के सभागारों में लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया।
अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख श्रीदेवी व खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राना, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह की उपस्थिति में लाभार्थियों ने उप मुख्यमंत्री के संवाद को सुना। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों का स्वीकृति पत्र और योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त होने पर उन्होंने शुभकामनाएं भी दीं। 
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं के अर्न्तगत लाभ प्रदान किया जा रहा है। सरकार की इन विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है।
 खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राना ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को उसकी पात्रता के अनुसार हर योजना का लाभ मिले। अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्र के 111 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास हुआ 33 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंप गई, मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनय सिंह एवं खंड विकास अधिकारी एके सिंह ने 80 लाभार्थियों को तथा हैरिंग्टनगंज विकास खंड क्षेत्र के 45 लाभार्थियों को खंड विकास अधिकारी अनीश माणि पाण्डेय प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र सौपा।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा कमला शंकर पाण्डेय, शंभू सिंह शीतल बाजपेई, पवन पाण्डेय, राजेश सिंह, बबलू सिंह, अखंड पाण्डेय, अजय सिंह, अजीत सिंह, निर्मल जायसवाल सहित लाभार्थी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP