हाईटेंशन केबल फुंकने से पूरनपुर में 19 घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

हाईटेंशन केबल फुंकने से पूरनपुर में 19 घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

 

 पूरनपुर। 

हाईटेंशन बिजली लाइन की केबल फुंकने से नगर के फीडर नंबर एक की बिजली आपूर्ति 19 घंटे ठप रही। केबल को सही कर रविवार को दोपहर करीब दो बजे बिजली आपूर्ति सुचारु की गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी असुविधा हुई।

 नगर के फीडर नंबर एक से कोतवाली, तहसील, उप डाकघर, कोतवाली रोड, पंकज कॉलोनी, अशोक कॉलोनी, बंडा बस स्टैंड, घुंघचाई रोड, कायस्थान धानुको वाली गौटिया में बिजली आपूर्ति की जाती है। शनिवार शाम करीब चार बजे तहसील कार्यालय के समीप बिजली हाईटेंशन लाइन की केबल फुंकने से फीडर नंबर एक की बिजली आपूर्ति बंद हो गई।

Electric Scooter: ये हैं 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150KM से अधिक है रेंज Read More Electric Scooter: ये हैं 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150KM से अधिक है रेंज

शनिवार शाम करीब नौ बजे विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण से गोपालपुर फीडर को जा रही बिजली हाईटेंशन लाइन से जोड़कर आपूर्ति सुचारु की गई। शनिवार रात 12 बजे फिर फीडर एक की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रविवार सुबह फटी केबिल को ठीक करने को कर्मचारी लगाए गए। 

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

केबल ठीक होने पर रविवार दोपहर करीब दो बजे बिजली आपूर्ति सुचारु हो सकी। ठप बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में रोष रहा। जेई जयपाल ने बताया कि हाईटेंशन केबल में फाॅल्ट होने से फीडर नंबर एक की बिजली आपूर्ति गोपालपुर फीडर से जोड़कर चालू करा दी गई थी।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel