एलटी लाइन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत क्षेत्र में पसरा मातम परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बभनान(गोंडा)
छपिया थाना क्षेत्र के कुली बनकट नयनजोत गांव में खेत में गिरे बिजली के तार के चपेट में आने से एक खेत में गोबर फेंकने जा रही एक महिला की मौत हो गई। मृतका के बेटे विनोद कुमार वर्मा ने घटना की सूचना छपिया थाने में दी ।
विनोद कुमार वर्मा ने दिए गए तहरीर में कहा है की सोमवार की सुबह उनकी मां जमुना देवी उम्र 43 वर्ष पत्नी त्रिभुवन वर्मा घर से थोड़ी दूर खेत में गोबर फेंकने के लिए गईं थीं। खेत में एलटी लाइन का तार पहले से ही टूटकर गिरा हुआ था। जिसमें जमुना देवी का पैर गिरे हुए तार में फंस गया। और वो करेंट के चपेट में आ गई।
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मसकनवा उपकेंद्र के अवर अभियंता अमित कुमार पटेल ने बताया की घटना की सूचना मिली है।घटना की सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई है। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
Comment List