मिल्कीपुर: छात्राओं पर फब्तियां कसने वाला गिरफ्तार, एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने विद्यालय के पास से युवक दबोचा

मिल्कीपुर: छात्राओं पर फब्तियां कसने वाला गिरफ्तार, एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने विद्यालय के पास से युवक दबोचा

मिल्कीपुर-अयोध्या।
 
मिल्कीपुर के थाना कुमारगंज क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम ने एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी महिलाओं तथा छात्रों को देखकर अश्लील टिप्पणी व गाना बजाता था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 
जिलेभर में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलबंन के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत पुलिस टीम ने विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं को देखकर अश्लील गाने गाते हुए छींटा कसीं कर रहे गुलाम रसूल पुत्र अब्दुल वाहिद अंसारी निवासी रौनाही थाना रौनाही को गिरफ्तार किया है।
 
एंटी रोमियो पुलिस टीम ने अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डॉ बद्री प्रसाद सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के पास से पकड़ा है। आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 
एंटी रोमियो टीम के उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह कांस्टेबल अजय कुमार यादव बृजेश कुमार व महिला कांस्टेबल फरीन बानो मौजूद रही। प्रभारी इच्छा थाना कुमारगंज संजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के प्रमुख चौराहों इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज मंदिरों तथा विभिन्न मार्गों पर एंटी रोमियो टीम को लगाया गया है छात्राओं तथा महिलाओं पर अश्लील गाने व छींटा कसीं करने वाले को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।
 
पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रों व महिलाओं को जागरूक किया गया। महिलाओं को तत्काल सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 112, 1090, 1076, 1073 अन्य नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर छात्रा या महिला छेड़छाड़ या किसी तरह की मुश्किल होने पर शिकायत कर सकती है। शिकायतकर्ता अगर चाहे तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel